The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • RO ARO exam 2024 paper allegedly leaked in UP Social Media claims

UP में RO-ARO पेपर लीक का आरोप, दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फोटो

UP RO ARO Exam 2024: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गए थे. हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
RO ARO exam 2024 paper leaked before candidates appeared in exam
परीक्षा से पहले RO-ARO पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति चौरसिया
11 फ़रवरी 2024 (Updated: 11 फ़रवरी 2024, 09:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 11 फरवरी को RO/ARO परीक्षा कराई. लेकिन शाम तक सोशल मीडिया पर तमाम यूजर दावा करने लगे कि परीक्षा का पेपर कुछ जिलों में पहले से ही लीक हो गया था. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही RO ARO exam 2024 का पर्चा और सभी सवालों के जवाब लीक हो गए थे. हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई आरोप लग रहे हैं और नाराजगी जाहिर की जा रही है.

शैलेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा,

हर भर्ती फंसा देंगे,कभी फॉर्म तो डालो उत्तर प्रदेश में. पहले पेपर लीक होता था तो कहा जाता था कि सरकार लीक हो गई. अब पेपर लीक पर चारों तरफ़ सन्नाटा रहता है. क्योंकि मीडिया दलाली करती है. कुछ अंधभक्त कहेंगे कि इसमें सपा सरकार की चाल है

अंजू यदुवंशी नाम की यूजर ने लिखा,

उत्तर प्रदेश में अमृतकाल चल रहा है! युवा बेरोजगार होकर भी सरकार को पैसे दे रहा है! ख़जाना भर रहा है! लेकिन सरकार से एक लीकेज तक नहीं मिट पा रही! यही वजह है कि आज पेपर के दिन माननीय प्रभु राम से प्रार्थना करने पहुंचे थे कि प्रभु लीकेज रोक लो लेकिन...


रजनीष राम त्रिपाठी नाम के यूजर ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा,

उत्तर प्रदेश में लोकसभा आयोग द्वारा आयोजित RO ARO परीक्षा पेपर लीक हो चुका है! BJP सरकार और शिक्षा माफिया की मिलीभगत ने देश के लाखों नौजवान युवकों का जीवन बर्बाद कर दिया है! #RO_ARO_PAPER_LEAK

अमित यादव नाम के यूज़र ने लिखा-

कितनी शर्म की बात है ये UPPSC की परीक्षा का भी पेपर लीक होने लगा है! पूरे प्रोसेस में विभागों के अलावा छात्रों का भी कितना समय और पैसा खर्च हुआ होगा. लाखों परीक्षार्थी ट्रेन में धक्के खाकर, स्टेशन पर रातभर बिताकर सेंटर पहुँचे होंगे. कितना दुखद है यह सब.

ये भी पढ़ें- लल्लनटॉप बैठकी: पेपर लीक, नौकरी आंदोलन और छात्र आंदोलन क्यों दबे, 'युवा हल्लाबोल' के संस्थापक क्या बोले?

करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन

RO/ARO भर्ती परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पहला सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप), जो कुल 140 अंकों के लिए दो घंटे का एग्जाम होता है. वहीं दूसरा पेपर सामान्य हिंदी (प्रारंभिक परीक्षा) का होता है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप 60 सवाल होते हैं. जिसके लिए 1 घंटा मिलता है.  कुल मिलाकर दोनों पेपर में 200 सवाल होते है. हर सवाल 1 मार्क्स का होता है. मालूम हो कि इस भर्ती परीक्षा में 10,69, 725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

वीडियो: गुजरात में जूनियर क्लर्क का पेपर लीक, विपक्ष और छात्रों ने बवाल कर दिया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()