बिहार का मुजफ्फरपुर जिला. यहां एक मजदूर को 31 लाख रुपए का बिल मिला है. बिल केवल 2 महीने का है. मजदूर के घर में सिर्फ दो पंखे और तीन बल्ब इस्तेमाल किए जाते हैं. और तब इतना ज्यादा बिजली का बिल आ गया. बिल में लिखी रकम देखकर मजदूर और उसके घरवाले परेशान हैं.
मजदूर का बिजली बिल आया 31 लाख, घर में सिर्फ 3 बल्ब, 2 पंखे, पता है अफसर क्या जवाब दे रहे?
Bihar के Muzaffarpur में रहने वाले शुभलाल सहनी को 31 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया है. शुभलाल परेशान हैं, घर की बिजली काट दी गई है. जानिए बिजली विभाग के अफसर उन्हें क्या जवाब दे रहे हैं.

आजतक से जुड़े मणि भूषण शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र की सिमरा पंचायत का है. यहां रहते हैं शुभलाल सहनी. मजदूरी करके घर चलाते हैं. इस बार जब बिजली विभाग ने उन्हें बिल भेजा तो 31 लाख रुपये का बकाया देखकर उनके होश उड़ गए.
शुभलाल सहनी ने बताया,
'मेरे घर में बिजली कनेक्शन मेरी पत्नी फूला देवी के नाम पर है. मुझे 31 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया है. करीब दो महीने पहले विभाग की ओर से बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इसके कुछ दिन बाद तक घर में बिजली आती रही. लेकिन कुछ दिन पहले बिजली आनी बंद हो गई.'
शुभलाल आगे कहते हैं कि 20 जून को 400 रुपये से रिचार्ज करने के बाद भी जब बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो बिजली विभाग में जाकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. तब विभाग ने बताया कि उनपर करीब 31 लाख रुपये का बिल बकाया है.

ये भी पढ़ें:- चार्जर लगा भूल जाते हैं, धीरे-धीरे इतना एक्स्ट्रा बिल बन जाता है सोचा ना होगा!
शुभलाल ने आगे कहा,
'मेरे घर में मात्र 2 पंखे और तीन बल्ब का इस्तेमाल होता है. दो महीने पहले करीब 2600 रुपये का बिजली बिल बकाया था. अचानक इतना बिल कैसे हो गया. यह समझ से बाहर है. गर्मी में घर की बिजली कटने से पूरा परिवार परेशान है.'
उधर, इस मामले में मुजफ्फरपुर बिजली विभाग का बयान भी आया है. जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अभिषेक रंजन ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है. शुभलाल से लिखित एप्लीकेशन मांगी गई है और विभाग जांच कर रहा है. अभिषेक रंजन ने ये भी कहा कि बिजली के मीटर में कभी-कभी गड़बड़ी आ जाती है. दिक्क्त जल्द दूर की जायेगी.
वीडियो: बिहार में मानसून आने के साथ ही एक और पुल गिर गया, इस बार मधुबनी में