04 मई की सुबह से सोशल मीडिया पर Babil Khan के कुछ वीडियोज़ वायरल हो रहे थे. ये उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ से लिए गए थे जिन्हें सबसे पहले रेडिट पर शेयर किया गया. इन स्टोरीज़ में बाबिल बॉलीवुड को फेक बता रहे हैं. कह रहे हैं कि ये बहुत खराब जगह है. ऐसा कहते हुए वो रोने लगते हैं. एक स्टोरी में बाबिल फिल्म इंडस्ट्री से कुछ लोगों के नाम भी लेते हैं, जैसे Ananya Panday, Adarsh Gourav, Shanaya Kapoor, Arjun Kapoor, Siddhant Chaturvedi और Arijit Singh. इसके बाद ये कहा जाने लगा कि बाबिल इन लोगों को फर्ज़ी कह रहे हैं. इन पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि बाबिल ने अपनी स्टोरी में सिर्फ इन लोगों का नाम ही लिया. कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया.
रोते हुए बाबिल खान ने बॉलीवुड को भला-बुरा कहा था, अब परिवार ने क्या सफाई दी?
Babil Khan ने अपने वीडियो में Ananya Panday, Shanaya Kapoor, Raghav Juyal और Arijit Singh जैसे कलाकारों के नाम भी लिए थे.

बाबिल के वीडियो बाहर आने के बाद लोग कहने लगे कि उन्होंने जीतने भी लोगों का नाम लिया, उनसे वो परेशान थे. ऐसी बातें सोशल मीडिया अपर चलने लगीं. अब बाबिल के परिवार ने इस मामले पर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया. बाबिल की मां सुतपा सिकदर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान को उनके काम के लिए और उनके मेंटल हेल्थ के बारे में खुलेपन के लिए बहुत प्यार और सराहना मिली है. बाकी लोगों की तरह, बाबिल के भी कुछ मुश्किल भरे दिन हो सकते हैं — और आज ऐसा ही एक दिन था. हम उनके सभी चाहने वालों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे.
जहां तक एक वीडियो का सवाल है, उसे गलत समझा गया है और संदर्भ से हटाकर पेश किया गया है.
इस क्लिप में बाबिल सिर्फ अपने कुछ साथियों की तारीफ़ कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा को बेहतर बनाने में ईमानदारी से योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का ज़िक्र उनके तारीफ करने के लिए किया – कि वो सच्चे लोग हैं जो इस इंडस्ट्री में भरोसा वापस ला रहे हैं.
हम मीडिया और जनता से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया उनके शब्दों को पूरे संदर्भ में समझें, ना कि अधूरी वीडियो क्लिप्स से नतीजे निकालें.

इस स्टेटमेंट को सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल ने भी शेयर किया. सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर बाबिल की कुछ वीडियो क्लिप्स भी शेयर की जहां बाबिल कुछ लिख रहे हैं. सिद्धांत ने कहा कि इस घड़ी में वो बाबिल के साथ हैं.
वीडियो: दी सिनेमा अड्डा: इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने कला, जूही चावला और फ्राइडे नाइट प्लान पर क्या कहा?