The Lallantop

इजरायल में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट की गई

इजरायल में हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से किया हमला. दिल्ली से जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा. एयर इंडिया ने 6 मई तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

Advertisement
post-main-image
हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

इजराइल के तेल अवीव स्थित एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इस हमले की वजह से दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा. इस फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को जल्द ही वापस इंडिया लाया जाएगा. वहीं एयर इंडिया ने 6 मई तक तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

Advertisement

घटना 4 मई की है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी डायवर्ट किया गया. इस दौरान एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया,

“तेल अवीव में आज सुबह हुई घटना के कारण यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 6 मई 2025 तक तेल अवीव के लिए सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. हमारा स्टाफ सभी यात्रियों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्थाओं में मदद प्रदान कर रहा है. 4 से 6 मई 2025 के बीच बुक किए गए टिकटों के लिए रिफंड और री-शेड्यूल की सुविधा दी जाएगी. हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

Advertisement

इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुए इस मिसाइल हमले को इजरायली सुरक्षाबल रोकने में नाकाम रहे. मिसाइल अटैक के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार उठता देखा गया. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई. फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ रोक दी गई है. इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, बताया ये कितनी दूरी तक जाएगी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलांट का बयान सामने आया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कोई हमें नुकसान उन्हें पहुंचाएगा. उसे वह सात गुना नुकसान पहुंचाएंगे. वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना के बाद एक अहम सुरक्षा बैठक बुलाई है.

Advertisement

वीडियो: लंदन में एअर इंडिया की क्रू मेंबर पर हमला, आरोपी कौन?

Advertisement