The Lallantop

"दो ड्रिंक के बाद सलमान बिल्कुल अलग आदमी", जब सुबह 4 बजे सलमान ने मीका को फोन घुमा दिया!

Mika Singh ने बताया कि Salman Khan उन्हें फोन कर के Kick के गाने सुनाने लगे.

post-main-image
मीका सिंह का गाया गाना 'जुम्मे की रात है...' पहले सलमान गाने वाले थे. साजिद नाडियाडवाला के कहने पर उन्होंने गाना मीका को गाने दिया.

Salman Khan के मूड को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की कहानियां चलती हैं. हाल ही में Mika Singh ने भी इस बारे में बात की. उनका कहना है कि वो उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो ये जानते हैं कि सलमान से कब कैसी बात करनी है. दोपहर को उनका मिज़ाज कैसा होता है ? शाम को वो किस मूड में होते हैं ? ये सब मीका ने शुभंकर मिश्रा को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया. उन्होंने Race 3 से जुड़ा किस्सा सुनाया जब सलमान Meet Bros के सामने आए मगर उन्हें देखा तक नहीं. जबकि कुछ वक्त पहले ही सलमान उनके साथ हंसी-मज़ाक कर रहे थे. तब मीका ने उन्हें सलमान के मूड का सीक्रेट बताया. इस बारे में मीका ने कहा -

"सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और. मेरे साथ तो वो बड़े खुले हुए हैं. दो ड्रिंक के बाद वो बिल्कुल ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे मैं उनकी बराबरी वाला हूं. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप ये भूल जाएं कि वो सलमान खान हैं. चाहे आप दो पेग डाउन हों या चार पेग. दिक्कत वहां आती है, जब लोग करियर के शुरुआती दौर में ही एरोगेंट हो जाते हैं."

मीका ने बताया कि सलमान के साथ पहली मीटिंग में उन्होंने भी यही ग़लती की थी. वो अपने स्वैग में ही सलमान से मिले थे. मगर बाद में उन्हें पछतावा हुआ. मीका ने कहा -

"मैं मूर्ख था. मुझे उनके पैर छूकर पूछना चाहिए था कि क्या मैं उनके लिए एक गाना गा सकता हूं? वो जानम समझा करो की शूटिंग पर आए थे. उन्होंने हमारे साथ चाय भी पी. उन्होंने मुझसे कुछ गाने को कहा. मैं थिरकते हुए गाने लगा. फुल मूव्स के साथ. अब लगता है, भाई सोच रहेंगे कि किस कार्टून को पकड़कर ले आए हैं ये लोग."

'रेस 3' के प्रीमियर पर सलमान ने मीत ब्रदर्स को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया. इस वाकये को याद करते हुए मीका ने कहा -

"मीत ब्रदर्स और सलमान भाई के बीच की ये कहानी मैंने पहले कभी नहीं सुनाई. इस मुलाकात में मीत ब्रदर्स ने भाई के साथ बिरयानी खाई. उन्हें लगा अब तो भाई के साथ उनकी पक्की दोस्ती हो गई. मगर उन्हें वो नहीं पता जो मुझे पता है. मुझे पता है कि दिन में सलमान भाई का मिज़ाज ज़रा तल्ख होता है. उनसे बात करना है तो शाम 6 बजे के बाद करो. हो सके तो किसी अच्छे गाने के साथ. दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सलमान भाई से दूर रहो."

'रेस 3' के प्रीमियर की बात पूरी करते हुए मीका ने कहा -

"तो हुआ यूं कि रात में भाई के साथ बिरयानी खाकर मीत ब्रदर्स अगले दिन 'रेस 3' के प्रीमियर पर पहुंचे. वहां वो बड़ी बेसब्री के साथ सलमान भाई से मिलने का इंतज़ार कर रहे थे. भाई आए और उनके सामने आकर चुपचाप खड़े हो गए. मीत ब्रदर्स हैरान. हैरान इसलिए कि भाई ने उन्हें देखकर हैलो भी नहीं कहा. एक रात पहले तो वो उनके साथ मज़े से बिरयानी खा रहे थे. तब मैंने मीत ब्रदर्स से कहा कि भाई से बात करने का ये सही वक्त नहीं है. शाम होने का इंतज़ार करो. ऐसा नहीं है कि उन्हें रिलैक्स्ड मूड में आने के लिए ड्रिंक्स की ही ज़रूरत है. मगर किसी के साथ उस ज़ोन में आने में उन्हें वक्त लगता है. दिन में वो अपने ख्यालों में खोए रहते हैं."

मीका ने ये भी बताया कि सलमान अपने दोस्तों को देर रात कॉल करते हैं. बिल्कुल ऑड टाइम पर. और अगर वो फोन न उठाएं तो रूठ भी जाते हैं. मीका खुद भी ऐसे हालात से गुज़र चके हैं. मीका ने ये पूरा किस्सा सुनाया. कहा -

"सलमान भाई को गाना पसंद है. उन्हें लोगों को आधी रात को कॉल करना पसंद है. कभी-कभी तो भाई सुबह 4 बजे कॉल कर देते हैं. और न उठाओ, तो गुस्सा हो जाते हैं. एक बार जब मैं बाली में था तब उनका कॉल आया. उन्होंने कहा कि फिल्म में 'हैंगओवर' सॉन्ग वो गाना चाहते हैं. उन्होंने उसी वक्त फोन पर ही ये गाना गाया भी. फिर उन्होंने 'जुम्मे की रात' भी गाया. और मेरा कलेजा नहीं था उनसे ये कहने का कि ये गाने तो मैं गाने वाला था. मैं क्या, किसी में हिम्मत नहीं थी उनसे ये कहने की कि वो ये गाना नहीं गा सकेंगे. तो मैंने भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला को मैसेज भेजा और उन्हें पूरी बात बताई."

मीका ने सलमान के लिए कई गाने गाए हैं. 'किक' में 'जुम्मे की रात है...'. 'बजरंगी भाईजान' में 'आज की पार्टी मेरी तरफ से...' और 'सुल्तान' में '440 वोल्ट...' भी मीका ने गाया है. बात सलमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास कई प्रोजेक्ट्स के ऑफ़र हैं. ख़बरें हैं कि वो 2020 के गलवान घाटी मसले पर बनने वाली फिल्म करने जा रहे हैं. हालांकि अभी पुष्ट‍ि नहीं हुई है. कबीर खान, सूरज बड़जात्या, सिद्धार्थ आनंद और अपूर्व लाखिया ने भी सलमान को फिल्म ऑफर की है. बातचीत सभी से चल रही है, मगर सलमान ने हरी झंडी फिलहाल किसी को भी नहीं दिखाई है.

 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने अपडेट दे दिया.