The Lallantop

एक और तेज रफ्तार कार ने 6 बाइक सवारों को मारी टक्कर, 72 साल के ड्राइवर समेत 3 की मौत

तेज रफ्तार कार ने एक सिग्नल पोल भी तोड़ दिया. सेंट्रो कार ने सड़क पर लगे लोहे के ट्रैफिक बैरिकेड को उड़ाते हुए छह लोगों को टक्कर मारी.

post-main-image
दोपहर करीब 2.30 बजे शिवाजी यूनिवर्सिटी की ओर से तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने पांच मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. (फोटो- वीडिया स्क्रीनशॉट)

महाराष्ट्र में एक और तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया. घटना 3 जून को कोल्हापुर में हुई. यहां एक चौक पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी (Maharashtra Kolhapur car accident). हादसे में कार ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत की खबर है. कई अन्य के घायल होने की सूचना भी है. हादसे के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे शिवाजी यूनिवर्सिटी की ओर से तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने छह से सात मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. सेंट्रो कार ने सड़क पर लगे लोहे के ट्रैफिक बैरिकेड को उड़ाते हुए छह लोगों को टक्कर मारी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीड़ित हवा में उछल गए.

अधिकारी ने बताया कि इस भीषण हादसे में 72 साल के सैंट्रो ड्राइवर वसंत चव्हाण की मौत हो गई है. पुरानी हो चुकी इस सेंट्रो कार की टक्कर में दो अन्य लोगों की भी जान चली गई. इनमें 16 वर्षीय हर्षद और सचिन पाटिल शामिल हैं.

घटना के वीडियो में देख सकते हैं कि कोल्हापुर के सायबर चौक पर रोज की तरह लोग आ जा रहे हैं. तभी पीछे से आ रही ओवरस्पीड कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे. कई अन्य लोगों को कार टक्कर मारते हुए कार कुछ ही मीटर आगे रेलिंग और ऑटो में जाकर टकराई और पलट गई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लोग हवा में कई मीटर दूर जाकर गिरे. ये फिलहाल साफ नहीं है कि क्या सीसीटीवी में दिख रहे लोगों के अलावा ड्राइवर ने किसी और को भी टक्कर मारी. वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय लोग तुरंत  आगे आए जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 50 सालों से गहने गढ़ रहे काका के घर में क्या दिखा?