The Lallantop

अब आप जब भी Google करेंगे, कुछ बदला सा नज़र आएगा!

गूगल के लोगो में ये बदलाव (Google updating its G icon) उसकी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस से चंद दिनों पहले ही हुआ है. Google I/O 2025 इस महीने की 20/21 मई को होने वाली है. उसके पहले लोगो में बदलाव के क्या मायने हैं. गूगल करके ही जान लेते हैं.

post-main-image
Google बदल गया है

Google में बदलाव हुआ है. एक बड़ा बदलाव जो तकरीबन 10 साल के बाद हुआ है. बदलाव जिसका संबंध टेक दिग्गज की पहचान से है. बदलाव सर्च इंजन में नहीं, ब्राउजर में भी नहीं हुआ. एंड्रॉयड में भी कुछ नहीं बदला है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला मामला भी अभी जस का तस है. दरअसल कंपनी ने अपने लोगो को बदला (Google updates its G icon) है. कंपनी की पहचान उसका G लोगो बदल दिया है. इसके पहले कंपनी ने September 1, 2015 में अपने आइकॉनिक लोगो को मॉडर्न टच दिया था. बदला हुआ G आइकन iOS डिवाइस में नजर भी आ रहा है. क्या कंपनी बदल रही है?

दरअसल गूगल के लोगो में ये बदलाव उसकी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस से चंद दिनों पहले ही हुआ है. Google I/O 2025 इस महीने की 20/21 मई को होने वाली है. उसके पहले लोगो में बदलाव के क्या मायने हैं. गूगल करके ही जान लेते हैं.

गूगल का ‘G’ बदल गया

गूगल का नया आइकन जो आप तस्वीर में देख रहे हैं उसमें पहले की तरह चार कलर तो हैं मगर थोड़े हल्के हो गए हैं. लाल रंग पीले रंग में, पीला रंग हरे रंग में और हरा रंग नीले रंग में बदल गया है. निश्चित तौर पर नया लोगो ज़्यादा जीवंत और रंगीन दिखता है. नया लोगो iOS डिवाइस मसलन iPhone और MacBook में नजर भी आने लगा है.

google-icon-update
google-icon-update

जैसा हमने बताया, इसके पहले 1 सितंबर, 2015 को, Google ने अपने लोगो (‘Google’) को एक मॉडर्न लुक दिया था, जिसे Product Sans कहा जाता है. इस बदलाव के बाद, ‘G’ आइकन नीले रंग के बैकग्राउंड पर छोटे सफ़ेद ‘g’ से बदलकर गोलाकार डिज़ाइन में बदल गया था. वैसे लोगो में बदलाव हाल-फिलहाल के लिए सिर्फ ‘G’ आइकन में हुआ है. माने 6 अंकों वाला Google अभी भी पुराना ही दिखता है. इसके साथ कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट जैसे क्रोम या मैप्स में भी कोई बदलाव नहीं है.

लोगो बदला है तो कुछ तो कारण रहा होगा. अगर आप कंपनी के चैट बॉट प्लस वॉयस असिस्टेंट Gemini का इस्तेमाल करते हैं तो उसके शॉर्टकट का लोगो भी कुछ ऐसा ही है. साफ है कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गेम में पीछे नहीं रहना चाहती. ऐसे में लोगो को Gemini जैसे बनाना नॉर्मल लगता है.

आपका नया लोगो कैसा लगा. वैसे एक दुख की बात है. नया लोगो एंड्रॉयड यूजर्स को थोड़े दिनों के बाद ही मिलेगा. गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को घर की मुर्गी दाल बराबर समझ लिया है.  

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग और नहीं...', PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या कहा?