कनपुरिया बाबू प्रशांत के जीवन में बहुत अनुशासन है. दिन देखकर काम करते हैं. सोमवार को बैक-बाइसेप्स. मंगल को चेस्ट-ट्राइसेप्स. बुध को लेग्स. गुरु कंधों के नाम रहता है. इसके बाद रिपीट. इस सब से जब इन्हें वक्त मिलता है, तब ये लिखते हैं फटाफट खबरें. यूपीएससी इनका पुराना प्यार है. और इन दिनों क्रिकेट के प्रेम में गिरफ्तार हैं.