The Lallantop

45 एनकाउंटर, नाम से कांपते थे क्रिमिनल, ठगों के हौसले देखिए ऐसे अफसर को भी ठग लिया

KD Sonakiya को दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. Madhya Pradesh के Chambal इलाके में उन्होंने 45 से अधिक डकैतों का एनकाउंटर किया था. जानिए अब उनके साथ क्या हुआ है?

post-main-image
केडी सोनकिया उर्फ केशवदास सोनकिया. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
author-image
हेमंत शर्मा

45 एनकाउंटर करने वाले ‘सुपरकॉप’ केडी सोनकिया (KD Sonakiya) उर्फ केशवदास सोनकिया लाखों रुपए की ठगी के शिकार हो गए हैं. उन्होंने थाटीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. सोनकिया को दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के चंबल (Chambal) इलाके में 45 से अधिक डकैतों के एनकाउंडर के लिए जाना जाता है. पुलिस विभाग से रिटायर्ड केडी सोनकिया इन दिनों ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके में रहते हैं.

कैसे हुई ठगी?

इंडिया टुडे से जुड़े हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ठगी की शुरूआत हुई सितंबर 2017 से. जब सोनकिया की मुलाकात राजकुमार शर्मा से हुई. तब राजकुमार भिंड जिले के अमायन इलाके में रहता था. वर्तमान में वो अहमदाबाद में रहता है. 

राजकुमार ने सोनकिया से कहा कि उसका एक भाई है- धर्मेंद्र भाई कांति भाई पटेल. जो अहमदाबाद में 200 फ्लैट बनाने के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. उसने सोनकिया से इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने को कहा. कहा कि अगर मुनाफा कमाना है तो इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करें. 

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर विनोद उपाध्याय की पुलिस एनकाउंटर में मौत, यूपी का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर था विनोद

राजकुमार ने सोनकिया से 50 लाख रुपए लगाने को कहा. सोनकिया ने कहा कि फिलहाल उनके पास इतना ज्यादा पैसा नहीं है. उन्हें कुछ समय चाहिए. लेकिन राजकुमार बार-बार अपनी बात दोहराता रहा. और पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहता रहा. इसके बाद सोनकिया ने 50 लाख की बजाए 5 लाख रुपए दिए. उन्होंने चेक के माध्यम से पैसे दिए थे. धर्मेंद्र भाई कांति भाई पटेल की तरफ से एक एग्रीमेंट भी दिया गया.

फिर क्या हुआ?

सोनकिया मुनाफे का इंतजार करते रहे. काफी समय बीत जाने के बाद उन्होंने राजकुमार से अपने 5 लाख रुपए और उस पर मिले मुनाफे को वापस मांगा. इस पर राजकुमार और उसका सहयोगी पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगा. दबाव बनाने पर 1 लाख रुपए वापस किए गए. लेकिन इसके बाद भी 4 लाख रुपए बचे रह गए. 

केडी सोनकिया ने बार-बार अपने पैसे मांगे. लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि मुनाफा कमाने के चक्कर में उनकी मूल रकम भी हाथ से निकल रही है. इसके बाद 13 जनवरी को केडी सोनकिया थाटीपुर थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस से इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की. थाटीपुर थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर राजकुमार शर्मा और धर्मेंद्र भाई कांति भाई पटेल के खिलाफ धारा 420, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: हर दिन 4 एनकाउंटर करने वाली UP पुलिस को वाराणसी और नोएडा में क्या हो गया?

वीडियो: लल्लनटॉप शो: पीएम मोदी और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री की सीक्रेट मीटिंग, क्या बात हुई?