सोमवार 12 अक्टूबर के एपिसोड में हॉटसीट पर थीं जोधपुर से आई 20 साल की स्टूडेंट कोमल टुकड़िया. अमिताभ ने उनसे सवाल किया-
प्रश्न - धर्मवीर भारती का लिखा वो कौन-सा उपन्यास था, जिसमें चंदर अपने प्रोफेसर की बेटी सुधा से प्यार करने लगता है?
जवाब - गुनाहों का देवता.
इस सवाल का जवाब कोमल टुकड़िया नहीं दे पाईं. उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल करके सवाल बदल लिया. बाद में अमिताभ बच्चन ने बताया कि इसी नॉवेल पर उनकी एक फिल्म बन रही थी. इसमें उनके साथ जया बच्चन भी थीं. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी. अमिताभ इसमें चंदर का किरदार निभा रहे थे और सुधा का रोल जया बच्चन. मगर किसी कारण से ये फिल्म कम्प्लीट नहीं हो पाई.

ये तस्वीर 1973 में आई फिल्म अभिमान की है, जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था.
पॉपुलर नॉवेल है यह
धर्मवीर भारती का ये फेमस नॉवेल साल 1949 में आया था. इसकी स्टोरीलाइन आज भी लोगों को खूब पसंद आती है. ये हिंदी के कुछ क्लासिक उपन्यासों में से एक है, जिसमें ब्रिटिश रूल के दौरान दो प्यार करने वालों की कहानी बताई गई है.
टीवी सीरियल भी बना है इस पर
'गुनाहों का देवता' उपन्यास पर टीवी सीरियल भी बना है. 2019 में आए इस सीरियल का नाम था- 'एक था चंदर, एक थी सुधा'. इसमें एक्टर राहिल आज़म ने चंदर कपूर और उमंग जैन ने सुधा शुक्ला का किरदार निभाया था. इस शो को लोगों ने बहुत पसंद किया था.

ये शो 2019 में लाइफ ओके चैनल पर आता था, जिसकी कहानी धर्मवीर भारती के नॉवेल गुनाहों का देवता पर बेस्ड थी.
कोमल टुकड़िया से पूछा 25 लाख का सवाल
ये तो हुई अमिताभ की डिब्बे में बंद रह गई फिल्म और उसके नॉवेल की कहानी. अब वापस केबीसी के शो में आते हैं. हॉटसीट पर बैठीं कोमल टुकड़िया से शो के दौरान 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब वह नहीं दे सकी थीं और शो क्विट कर दिया. क्या था वह सवाल, यहां जान लीजिए-
सवाल था- 1990 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?
ऑप्शन थे - ऑपरेशन तलवार ऑपरेशन कटार ऑपरेशन कृपाण ऑपरेशन ढाल
कोमल को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, क्या आपको पता है? इसका सही जवाब है- ऑपरेशन तलवार. कोमल 12 लाख 50 हज़ार जीतकर केबीसी से गईं. कोमल की निजी ज़िंदगी की बात करें तो बहुत छोटी-सी उम्र में उनकी सगाई हो गई थी. अब वह 18 साल की होते ही शादी करवाने की प्रथा के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं.