The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: पाकिस्तान के ‘मेड इन चाइना’ मिसाइल और ड्रोन नाकाम, पाकिस्तान की बेइज्जती?

पाकिस्तान ने किया चीन की मिसाइल का इस्तेमाल, फिर बने मीम्स.

सोशल लिस्ट में आज बात पाकिस्तान के ‘मेड इन चाइना’ मिसाइल की. पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. चीन वाले ड्रोन और मिसाइल पूरी तरह फुस्स हो गए, जिसके बाद ‘मेड इन चाइना’ सामान को लेकर पाकिस्तान की और भी ज्यादा खिल्ली उड़ने लगी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को खिलौना तक कह डाला. इस सब के बीच, लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी याद किया और कहा, “उनके साहसिक फैसलों के लिए हम आज भी आभारी हैं, वो हमें आज भी सुरक्षित रखते हैं.”