पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने कहा है कि भारत के साथ भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में आतंकवाद (Terrorism), कश्मीर (Kashmir) और सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) प्रमुख मु्द्दा होगा. आसिफ की ये टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बाद आई है.
'अब सिंधु जल समझौता और कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे... ' भारत के साथ बातचीत पर बोला पाकिस्तान
Pakistan के रक्षा मंत्री Khwaja Asif ने कहा कि Kashmir, Indus Water Treaty और Terrorism भारत के साथ किसी भी संभावित बातचीत में सबसे बड़े मुद्दे रहेंगे. सीजफायर पर भी उन्होंने बयान दिया है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, सीजफायर समझौते के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने ख्वाजा आसिफ से भारत के साथ लंबित मुद्दों को सुलझाने के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
सिंधु जल संधि, आतंकवाद और कश्मीर तीन प्रमुख मुद्दे हैं ,जिन पर भारत से होने वाली किसी भी संभावित बातचीत में चर्चा की जा सकती है.
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि यदि सीजफायर शांति का रास्ता दिखाता है तो ये एक स्वागत करने योग्य कदम होगा. लेकिन अभी पक्के तौर पर इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कायम होने के सवाल पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा,
समय बीतने के साथ शांति के अवसर सामने आ सकते हैं. हमें उम्मीद है कि भारत और विशेष रूप से उनका नेतृत्व, एक दिन पार्टी के हितों से ज्यादा क्षेत्र के भविष्य को प्राथमिकता देगा.
उन्होंने आगे कहा कि शांति ही दक्षिण एशिया की प्रगति की कुंजी है. ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान को डिप्लोमेटिक सपोर्ट देने के लिए चीन, तुर्की, अजरबैजान और अपने खाड़ी सहयोगियों की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें - 'जीत के जबड़े से हार लेकर आया है भारत... ' सीजफायर पर बोले एक्सपर्ट ब्रह्म चेलानी
आतंकवाद के खिलाफ झुकेगा नहीं भारत10 मई को भारतीय समय के अनुसार शाम 5.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार और भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई.
हालांकि सीजफायर की घोषणा के साथ ही भारतीय सेना ने कहा कि वो सीजफायर को लेकर सहमति का पालन तो करेगी, लेकिन भारत की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए सतर्कता बनाए रखेगी. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लगातार कठोर और नहीं झुकने वाला रुख अपनाया है. और वो ऐसा करना जारी रखेगा.
सीजफायर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने सीजफायर पर बातचीत करने के लिए अपने भारतीय समकक्ष को कॉल किया. अब 12 मई को दोनों देशों के बीच DGMO लेवल की अगली बातचीत होगी.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्टः सीज़फायर के बाद पाकिस्तान ने की थी फायरिंग, जम्मू में ऐसा था मंज़र