The Lallantop

मुंबई हमले पर बनी सबसे भयावह फिल्म का ट्रेलर देखकर बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है

मुंबई होटल ट्रेलर- अब तक हमने जो कहानी सुनी है, उसी कहानी का दूसरा पहलू दिखाएगी ये फिल्म.

post-main-image
फिल्म के एक सीन में देव पटेल और सुहैल नैय्यर.
26/11 मुंबई अटैक एक ऐसी घटना है, जिसे दुनिया आसानी से भुला नहीं पाएगी. खासकर मुंबई शहर, जो इस अटैक के बाद तकरीबन अपने घुटनों पर आ गई थी. इस घटना में हुआ ये था कि पाकिस्तान से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तैयार किए 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे. अगले चार दिनों में उन्होंने मुंबई के 10 लोकेशंस पर हमला किया. लेकिन सबसे ज़्यादा तबाही हुई मुंबई के कोलाबा इलाके में बसे होटल ताज महल में. इस होटल को चार आतंकवादियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. वो लगातार होटल में मौजूद गेस्ट पर गोलियां बरसा रहे थे. इस हमले में कुछ 170 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना पर रामगोपाल वर्मा 2013 में नाना पाटेकर को लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' नाम की फिल्म बना चुके हैं. अब इस मसले पर एक और फिल्म आ रही है, जिसकी दुनियाभर में खूब तारीफ हो रही है. लेकिन इंडिया के हिस्से अभी तक सिर्फ फिल्म का ट्रेलर ही आया है, जो काफी भयावह और मारक लग रहा है. ये फिल्म इस घटना का दूसरा पहलू दिखाती है.
कहानी क्या है?
होटल में हमला हुआ. किसने किया? किसने बचाया? ये सब हमें पता है. 'मुंबई होटल' की कहानी इन बाहरी चीज़ों के बारे में नहीं, इस घटना के दौरान होटल में क्या हो रहा था, इस बारे में है. इसे होटल में काम करने वाले अर्जुन नाम के एक वेटर की नज़र से दिखाया गया है. अर्जुन का किरदार इस घटना के दौरान होटल में मौज़ूद दो लोगों को मिलाकर बनाया गया है. अर्जुन हर रोज की तरह सुबह होटल पहुंचता है. उसका बॉस यानी होटल का एक्सक्यूटिव शेफ हेमंत ओबेरॉय पूरी टीम को  बताता है कि इस होटल में आने वाला हर मेहमान भगवान है. ठीक इसी दिन होटल में हमला होता है और सारे स्टाफ अपने जान पर खेलकर होटल में मौजूद गेस्ट्स को बचाने की भरपूर कोशिश करते हैं. फिल्म में होटल के गेस्ट लोगों के किरदार भी असल लोगों से ही प्रेरित हैं. लेकिन दो लोगों के अनुभवों को मिलाकर एक किरदार बना दिया गया है. लेकिन फिल्म का मुख्य किरदार है अर्जुन, जो आतंकवादियों की नज़र से बचकर मेहमानों को होटल के अंदर एक सीक्रेट जगह पर पहुंचाता है. लेकिन समस्या ये है कि उसे इन लोगों के साथ-साथ अपनी भी जान भी बचानी है. वापस घर जाना है, जहां उसकी प्रेग्नेंट पत्नी उसका इंतज़ार कर रही है.
होटेल में आए विदेशी मेहमानों का स्वागत करतीं होटल स्टाफ. फिल्म के इस सीन में आर्मी हैमर नज़र आ रहे हैं.
होटल में आए विदेशी मेहमानों का स्वागत करतीं होटल स्टाफ. फिल्म के इस सीन में आर्मी हैमर नज़र आ रहे हैं.


ट्रेलर कैसा है?
काफी भयावह. क्योंकि 26 सितंबर, 2008 से लेकर 29 सितंबर तक उस होटल में जो हुआ, वो सोचकर भी दिल दहल जाता है. और ये फिल्म उस डर, उस फीलिंग को असलियत के काफी करीब से निकालकर हम तक पहुंचाती है. ये फिल्म 2009 में विक्टोरिया मिडविंडर पिट की डॉक्यूमेंट्री 'सर्वाइविंग मुंबई' से प्रेरित है. लेकिन इसे फिल्म में तब्दील करने से पहले राइटर-डायरेक्टर ने भारी मात्रा में रिसर्च की है. इन्हीं फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस को पिरोकर बनाई गई फिल्म बदन में सरसरी दौड़ा देती है. इस हमले में भारतीय जवानों की बहादुरी की तारीफ करते वक्त हम होटल के स्टाफ की सूझ-बूझ और अपने काम के प्रति कर्तव्यपरायणता की बात भूल जाते हैं. फिल्म के डायरेक्टर बताते हैं कि इस कहानी ने तब उनके दिमाग में जगह बनाई, जब उन्हें पता चला कि जो स्टाफ अपनी जान-बचाकर भाग चुके थे, वो मेहमानों की मदद के लिए लौटकर वापस आए. कईयों ने गेस्ट्स को बचाने के लिए गोलियां तक खाईं. फिल्म के ट्रेलर में विज़ुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर कुछ ऐसा माहौल बना देता है कि जो डर वहां के गेस्ट और स्टाफ महसूस करते हैं, वैसा ही आपको फील होने लगता है.
हमेशा की तरह ड्यूटी पर पहुंचने के बाद बॉस से टिंक्चर पाता वेटर अर्जुन. बॉस के रोल में अनुपम खेर और अर्जुन के रोल में देव पटेल.
हमेशा की तरह ड्यूटी पर पहुंचने के बाद बॉस से टिंक्चर पाता वेटर अर्जुन. बॉस के रोल में अनुपम खेर और अर्जुन के रोल में देव प
टे
.


कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में अर्जुन नाम के वेटर का रोल किया है, 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'लॉयन' जैसी फिल्मों के लिए दुनियाभर से तारीफ बटोरने वाले देव पटेल ने. होटल के एक्सक्यूटिव शेफ हेमंत ओबेरॉय के रोल में दिखाई देंगे अनुपम खेर. ये फिल्म का इकलौता ऐसा किरदार है जो कि हेमंत के ओरिजिनल कैरेक्टर पर बेस्ड है. हेमंत को इस हमले के दौरान पैनिक करने की बजाय पूरी शांति से लोगों की सेफ्टी पर काम करने के लिए जाना जाता है. असल घटना में दो विदेशी कपल शामिल थे. लेकिन इस फिल्म में दोनों ही कपल्स के अनुभवों को मिलाकर एक कपल बना दिया गया है, जो आपस में डिसाइड करते हैं कि अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए किसी एक को अपनी कुर्बानी देनी पड़ेगी. फिल्म में इस कपल का रोल कर रहे है 'कॉल मी बाय योर नेम' में ऑलिवर का रोल करने वाले आर्मी हैमर. और उनकी पत्नी ज़ाहरा के रोल में हैं ईरानी-ब्रिटिश एक्टर नाज़नीन बोनियादी. नाज़नीन 'आयरनमैन' (2008), 'शिरिन इन लव' (2012) और 'बेन हर' (2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ जेसन आइज़क्स भी हैं, जिनका किरदार रशियन स्पेशल फोर्स से निकलने के बाद बने मशहूर बिज़नेसमैन का है. जेसन को हमने 'आर्मागेड्डन', 'ब्लैक हॉक डाउन', 'रेसिडेंट इविल' और 'हैरी पॉटर' सीरीज़ की फिल्मों में देखा है. 'उड़ता पंजाब' और 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुहैल नैय्यर ने एक आतंकवादी का रोल किया है. संभवत: अजमल कसाब का.
होटल में घुसते आतंकवादी. और इस मिशन को लीड करता सुहैल नैय्यर का किरदार (सबसे आगे).
होटल में घुसते आतंकवादी. और इस मिशन को लीड करता सुहैल नैय्यर का किरदार (सबसे आगे).


किन्होंने बनाई है?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर एंथनी मरास ने. 'होटल मुंबई' की ये पहली फुल लेंग्थ फीचर फिल्म है. इससे पहले वो दो अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्में बना चुके हैं. 2007 में उन्होंने 'स्पाइक अप' नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. ये फिल्म दो पुलिसवालों की कहानी कहती है, जिसमें से जूनियर वाला ऑफिसर ड्रग अडिक्ट बन जाता है. वहीं 2011 में उनकी दूसरी शॉर्ट फिल्म 'द पैलेस' रिलीज़ हुई, जो 1974 में साइप्रस और ग्रीक वॉर के दौर में घटती है. इस 16 मिनट की फिल्म को दुनियाभर से खूब तारीफें और अवॉर्ड्स मिलीं. अब वो 'होटल मुंबई' लेकर आ रहे हैं.
अफरा-तफरी वाले माहौल में अपने साथी मेहमान की मदद करता जेसन आइजक्स का किरदार. ज़ाहरा के रोल में नाज़नीन.
अफरा-तफरी वाले माहौल में अपने साथी मेहमान की मदद करता जेसन आइजक्स का किरदार. ज़ाहरा के रोल में नाज़नीन.


कब आ रही है?
दुनियाभर के कई प्रतिष्टित फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शन के बाद ये फिल्म 14 मार्च, 2019 को ऑस्ट्रेलिया और 22 मार्च को अमेरिका में रिलीज़ हो चुकी है. इंडिया में पहले इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना था. लेकिन नेटफ्लिक्स के साथ कुछ दिक्कत हो गई और ओटीटी प्लैटफॉर्म ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. अब इस फिल्म को ज़ी स्टुडियोज़ 29 नवंबर को इंडिया में रिलीज़ करने जा रही है. 29 नवंबर को ही विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3', मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी 'दिल बेचारा' और सैफ अली खान-तबू स्टारर 'जवानी जानेमन' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं.
फिल्म 'होटल मुंबई' का हिंदी ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:



वीडियो देखें: सलमान खान ने ‘दबंग 3’ के बाद ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ की भी अनाउंसमेंट कर दी है