The Lallantop

आप पाकिस्तान को खत्म कीजिए, हम उसपर पीछे से अटैक करेंगे- बलूचिस्तान से भारत को मैसेज

Balochistan Liberation Army ने Pakistan के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पिछले 48 घंटों में बलूचिस्तान में 51 स्थानों पर 71 से ज्यादा अटैक किया है. इन हमलों में BLA ने सैन्य काफिले, चेक प्वाइंट्स, खुफिया एजेंसियां, मिनरल ट्रांसपोर्ट वाहन, और डेथ स्क्वैड एजेंट्स को निशाना बनाया है. भारत को मैसेज भी भेजा है.

Advertisement
post-main-image
BLA ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. (The Balochistan Post)

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने का वादा किया है. BLA ने एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में वो भारत का सैन्य सहयोगी (Military Arm) बनने के लिए तैयार है.

Advertisement

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने अपने बयान में बताया, 

हम भारत को भरोसा दिलाते हैं कि अगर वह आतंकवादी देश पाकिस्तान को खत्म करने का अंतिम फैसला लेता है तो हम वेस्टर्न बॉर्डर से हमला करने को तैयार हैं.

Advertisement

BLA ने आगे बताया कि अगर भारत पाकिस्तान पर अटैक करता है तो वो इसका स्वागत करेंगे. और भारत की सैन्य शाखा से मिल कर सहयोग करेंगे.

BLA ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पिछले 48 घंटों में बलूचिस्तान में 51 स्थानों पर 71 से ज्यादा अटैक किया है. इन हमलों में BLA ने सैन्य काफिले, चेक प्वाइंट्स, खुफिया एजेंसियां, मिनरल ट्रांसपोर्ट वाहन, और डेथ स्क्वैड एजेंट्स को निशाना बनाया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक BLA ने इन हमलों को ‘ऑपरेशन हेरोफ’ की तैयारी के लिए किए जा रहे सैन्य अभ्यास का हिस्सा बताया है. उनके मुताबिक इन हमलों का उद्देश्य केवल दुश्मन को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि मिलिट्री कॉर्डिनेशन, ग्राउंड कंट्रोल और और डिफेंसिव पोजिशंस का परीक्षण करना था. ताकि भविष्य के संगठित युद्ध के लिए BLA खुद को तैयार कर सके.

Advertisement

‘ऑपरेशन हेरोफ’ क्या है?

BLA ने साल 2024 में ‘ऑपरेशन हेरोफ’ लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन को BLA ने स्वतंत्र बलूचिस्तान राष्ट्र बनाने का एक बहुस्तरीय अभियान बताया. साथ ही इसको दशकों से बलूचिस्तान पर पाकिस्तान के नियंत्रण के खिलाफ चल रहे प्रतिरोध अभियान का हिस्सा करार दिया.

ऑपरेशन हेरोफ के पहले फेज में BLA ने 130 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारने और प्रमुख हाईवे और प्रतिष्ठानों पर नियंत्रण का दावा किया था. जिसमें बेला के एक सैन्य अड्डे पर 20 घंटे का कब्जा शामिल है.

वीडियो: तारीख़: भारत की कौन सी गलती से बलूचिस्तान पाकिस्तान में चला गया?

Advertisement