The Lallantop

एक्टिविस्ट अमित जेठवा हत्याकांड में पूर्व BJP सांसद को HC ने किया बरी, उसी के गेट के बाहर हुई थी हत्या

बेंच ने अपने फैसले में पुलिस के साथ-साथ ट्रायल कोर्ट द्वारा मामले को संभालने के तरीके की भी आलोचना की. साथ ही ये भी कहा कि मामले की सच्चाई को दबाने के लिए सभी प्रयास किए गए.

Advertisement
post-main-image
बेंच ने भाजपा के पूर्व सांसद दीनू सोलंकी सहित छह अन्य को बरी कर दिया. (फोटो- आजतक)

RTI एक्टिविस्ट अमित जेठवा हत्याकांड (Amit Jethwa murder case) मामले में एक बड़ा फैसला आया है. गुजरात हाई कोर्ट ने मामले में भाजपा के पूर्व सांसद सहित छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने CBI द्वारा दिए गए फैसले को पलट दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच में शुरुआत से ही लापरवाही की गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस विमल के व्यास की बेंच ने अमित जेठवा मामले में 6 मई को सुनवाई की. फैसला सुनाते हुए बेंच ने भाजपा के पूर्व सांसद दीनू सोलंकी सहित छह लोगों को बरी कर दिया. बेंच ने मामले में CBI के फैसले को रद्द करते हुए ये आदेश दिया. कोर्ट ने कहा,

“अपराध की शुरुआत से ही पूरी जांच लापरवाही और पूर्वग्रह से ग्रस्त प्रतीत होती है.”

Advertisement

बार एंड बेंच में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बेंच ने अपने फैसले में पुलिस के साथ-साथ ट्रायल कोर्ट द्वारा मामले को संभालने के तरीके की भी आलोचना की. साथ ही ये भी कहा कि सच्चाई को दबाने के लिए सभी प्रयास किए गए. कोर्ट ने कहा,

“घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के समय को ध्यान में रखते हुए, ये देखना भयावह और उतना ही आश्चर्यजनक है कि हमलावरों को पकड़ा नहीं गया और वो भाग निकले. ये सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए कि सच्चाई हमेशा के लिए दफन हो जाए. अभियोजन पक्ष गवाहों का विश्वास सुरक्षित करने में विफल रहा है. ट्रायल कोर्ट ने साक्ष्यों का ठीक से विश्लेषण नहीं किया है. ट्रायल कोर्ट का कर्तव्य था कि वो कानून को लिखित रूप में लागू करे, लेकिन वो ऐसा करने में विफल रहा.”

हाई कोर्ट के गेट के बाहर हुई थी हत्या

अमित जेठवा को सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI Act) के तहत अवैध खनन से संबंधित मामलों पर मामले दर्ज करने के लिए जाना जाता था है. जुलाई 2010 में गुजरात हाई कोर्ट के गेट के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

हत्या से करीब एक महीने पहले जेठवा ने गिर जंगल के आसपास अवैध खनन के आरोपों से जुड़ी एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी. याचिका में बताया गया था कि भाजपा सांसद दीनू सोलंकी अवैध खनन की गतिविधियों में शामिल थे. कोर्ट ने इस मामले की CBI जांच के आदेश साल 2012 में दिए. CBI की एक विशेष अदालत ने 2019 में अपना फैसला सुनाया. हत्या के मामले में सोलंकी और उनके भतीजे शिवा को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. 

वीडियो: अप्राकृतिक शारीरिक संबंध को लेकर MP हाई कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement