सोशल लिस्ट में आज बात ट्रंप की. Trump की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. X पर ट्रंप की मौत के दावे ट्रेंड हुए और उनकी मुस्कुराती हुई फोटो वायरल हुई, जिसे एडिटेड बताया गया. ट्रंप ने सेहत खराब होने के दावों को खारिज करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सफाई दी. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने Biden पर भी तंज कसा. Truth Social पर China, Putin और Kim Jong Un को लेकर भी बयान दिया. X पर उनकी हालत, मेकअप और आवाज को लेकर सवाल उठे.
सोशल लिस्ट: डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौत पर बात, चीन, पुतिन, किम जोंग उन से चिढ़ गए?
X पर ट्रंप की मौत के दावे ट्रेंड हुए और उनकी मुस्कुराती हुई फोटो वायरल हुई, जिसे एडिटेड बताया गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement