The Lallantop

रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' में मल्टीवर्स के ज़रिए होगी शाहरुख खान की एंट्री?

'डॉन 3' के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बिल्कुल नई होगी. इसे मल्टीवर्स कहा जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
फरहान अख्तर ने बताया कि 'डॉन 3' फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है.

Farhan Akhtar की Don 3 को अधर में लटकी हुई. काफी वक्त पहले एक टीज़र के साथ इसकी अनाउंसमेंट की गई थी. बताया गया कि Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan के बाद Ranveer Singh नए ‘डॉन’ होंगे. ‘डॉन 3’ के साथ इस फ्रैंचाइज़ को रीबूट किया जाएगा. मगर ताजा रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन भी दिखाई दे सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शाहरुख खान ने ‘डॉन’ फ्रैंचाइज़ को दो फिल्मों में काम किया था. दूसरी फिल्म में तीसरी मूवी का हिंट भी दिया गया था. मगर शाहरुख और फरहान के बीच बात नहीं बनी. ऐसे में फरहान को मजबूर होकर रणवीर को इस रोल में कास्ट करना पड़ा. इस फैसले के कारण उन्हें फैन्स की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. मगर अब फरहान ने लोगों की नाराजगी को दूर करने की टेक्निक ढूंढ निकाली है.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख के अलावा OG डॉन अमिताभ को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. फिलहाल दोनों इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं. वैसे तो इस बात की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. ऐसी भी खबरें हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भी वापसी होने वाली है. संभावना है कि मेकर्स इन सबको साथ लाकर उनके किरदारों को औपचारिक विदाई देंगे. साथ ही रणवीर को 'डॉन' का प्रॉपर उत्तराधिकार घोषित करेंगे. ताकि सबको क्लोजर मिल सके.

Advertisement

कुछ समय पहले फरहान ने आवर स्टुपिड रिएक्शंस चैनल से बात करते हुए 'डॉन 3' पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है. इसमें वो पूरी तरह नई कहानी को इंट्रोड्यूस करेंगे. लेकिन ये एक रीबूट या मल्टीवर्स की तरह होगा. फरहान के इस बयान में 'मल्टीवर्स' शब्द काफी महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल मल्टीवर्स कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल कर नई फिल्मों में पुराने कैरेक्टर्स को को लाने का चलना शुरू हो गया है.

उदाहरण के लिए, टॉम होलैंड स्टारर 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' को लिया जा सकता है. इस फिल्म में स्पाइडरमैन का रोल करने वाले पुराने एक्टर्स को लाया गया था. फिल्म में चमत्मकार से मल्टीवर्स के दो दरवाजे खुलते हैं और एक से एंड्रू गारफील्ड और दूसरे से टोबी मैग्वायर की एंट्री हो जाती है. तीनों स्पाइडरमैन को साथ देखने के लिए लोगों ने सिनेमाघरों को भर दिया. यही फिल्म की सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट बनी. शायद फरहान भी इसी कॉन्टेप्ट को ‘डॉन 3’ में एक्सप्लोर करना चाहते हैं. या वो इसमें कुछ फेरबदल करेंगे, देखना रोचक होगा. हालांकि जिस हिसाब से पिछले कुछ समय में 'डॉन 3' के आसपास अफवाहों का बाजार गर्म हुआ है, बिना किसी औपचारिक घोषणा के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फरहान ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज़ के बाद ‘डॉन 3’ का शूट शुरू करेंगे. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

Advertisement

वीडियो: Don 3 की फीमेल लीड पर बड़ा अपडेट, मेकर्स की परेशानी बड़ी

Advertisement