The Lallantop

जब सुदेश लहरी ने सलमान खान से कहा, "तेरे जैसों को मैं ड्राइवर रखता हूं"

कॉमेडियन सुदेश लहरी ने बताया कि 'रेडी' की शूटिंग के दौरान के मेकर्स उन्हें बिज़नेस क्लास में इंडिया-श्रीलंका ट्रैवल करवाते थे.

Advertisement
post-main-image
सुदेश लहरी ने लल्लनटॉप सिनेमा से बातचीत में सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव बताया.

Salman Khan की फिल्म Ready में Sudesh Lehri ने भी काम किया था. और एकाध सीन वाला काम नहीं, पूरी फिल्म में उनका रोल था. मगर ये रोल उन्हें कैसे मिला? Anees Bazmee ने ऑडिशन में उनसे क्या करवाया? सलमान खान के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? ये सब सुदेश लहरी ने Lallantop Cinema के खास कार्यक्रम Cinema Adda में बताया. उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“रेडी से पहले मैंने पंजाबी फिल्में तो काफी कर रखी थीं. एक-दो हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. लेकिन रेडी मेरे लिए बड़े लेवल की फिल्म थी. जब मुझे उसका ऑफ़र मिला, तब मेरा घर नहीं था मुंबई में. मैं होटल में ही रहता था. एक दिन मुझे एक फोन आया कि आपको अनीस बज़्मी ने बुलाया है. भाई मैं गया उनसे मिलने. वहां वो बातें कर रहे हैं. हंस-खेल रहे हैं. मैं भी बातें करने लगा. हंसने लगा. फिर वो बोले कि चलो कल एक बार फिर मिलेंगे. मैं डर गया. मुझे लगा कि पता नहीं, शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया. शायद फिल्म हाथ से निकल गई.”

अगले दिन डरते-डरते ही सही, मगर सुदेश लहरी अनीस बज़्मी के दफ्तर पहुंचे. दूसरी मुलाकात के बारे में सुदेश लहरी बताते हैं,

Advertisement

“जैसे ही मैं पहुंचा, वो बोले, फिल्म में आपका एक सीन नहीं है. मैंने तय किया है कि पूरी फिल्म में आपका रोल होगा.”

सुदेश लहरी को फिल्म तो मिल गई, मगर अब एक और दिक्कत आई. उन्होंने आगे कहा, 

“उन्होंने मुझे सीन बताए. मैंने कहा सर मुंबई में मेरा कॉमेडी सर्कस चल रहा है. आपकी फिल्म श्रीलंका में शूट हो रही है. वो बोले हम आपको फ्लाइट से भेजेंगे. वो मुझे बिज़नेस क्लास में ट्रैवल करवाते थे.”

Advertisement

सुदेश लहरी ने उस सीन के बारे में बताया जो सलमान खान के साथ था. और सुदेश डायलॉग बोलने में डर रहे थे. उन्होंने कहा,

“रेडी में एक सीन है जिसमें मैं सलमान सर को बोलता हूं कि- ‘ओ…तेरे जैसे बंदे को ना... मैं ड्राइवर रखता हूं'. मैं ये बोलने में डर रहा था. सोच रहा था कि ऐसा कैसे बोलूं? कहीं वो बुरा न मान जाएं! मैंने अनीस बज़्मी सर से कहा कि सर एक बार आप उनके (सलमान खान) सामने बोले दो कि मुझे उन्हें ऐसा कहना है. मुझे कॉन्फिडेंस आ जाएगा. उन्हें टोकना होगा, तो इसी वक्त कह देंगे कि ये डायलॉग चेंज करो. कम से कम मुझे नहीं सुनना पड़ेगा. लेकिन डायरेक्टर नहीं माने. तब मैं सलमान सर के पास गया. मैंने कहा ‘पाजी ये डायलॉग है’. वो बोले हां-हां बोलो ना. खुल कर बोलो. सलमान सर ने मेरा कॉन्फिडेंस इतना बढ़ा दिया कि टेक आराम से ओके हो गया. अगर वो ये नहीं करते, तो मैं इतना अच्छा काम कर ही नहीं पाता.”

इसके बाद सुदेश सलमान की ‘जय हो’ में भी नज़र आए. उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो मंच पर पहली बार जब वो आए, तो ऑर्केस्ट्रा सिंगर के तौर पर आए. फिर पंजाबी गानों की एक कैसेट रिकॉर्ड की. इसके बाद सुदेश को 'अल्फागड्डी' नाम का पंजाबी कॉमेडी शो मिला. ये शो हिट हुआ. सुदेश मुंबई जा पहुंचे. वहां उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया. इसके बाद वो 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'द ड्रामा कंपनी' और 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स' में भी नज़र आए. ‘रेडी’ और ‘जय हो’ के अलावा सुदेश ने 'नॉटी @ 40', जैसी फिल्मों में भी काम किया.  

वीडियो: कॉमेडियन सुदेश लहरी ने बताया क्यों परफॉर्मेंस के बीच कृष्णा अभिषेक ने मारा था उन्हें थप्पड़

Advertisement