The Lallantop

'बाग़ी 4' के मेकर्स को टाइगर श्रॉफ से बड़ी उम्मीदें, 70 करोड़ कमाए तो 500 करोड़ी फ्रैंचाइज़ बन जाएगी

'बाग़ी' फ्रैंचाइज़ की अब तक आई तीन फिल्मों ने 428 करोड़ कमाए हैं, 'बाग़ी 4' चल गई तो ये फ्रैंचाइज़ बन जाएगी 500 करोड़ी.

Advertisement
post-main-image
टाइगर श्रॉफ़ और संजय दत्त स्टारर 'बाग़ी 4' 5 सितंबर को रिलीज़ होगी.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB 29 कौन सा नया इतिहास रचने जा रही है? John Abraham की Force 3 कौन डायरेक्ट करेगा? क्या Tiger Shroff की Baaghi 4 इस फ्रैंचाइज़ को 500 करोड़ी ब्रैंड बना सकेगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# क्या 'बाग़ी 4' से ये फ्रैंचाइज़ कमा लेगी 500 करोड़ रुपये?

टाइगर श्रॉफ़ स्टारर 'बाग़ी 4' की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर को शुरू हुई. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर इसकी पहले दिन के लिए 2.73 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है. कमाई धीमी नज़र आ रही है, मगर मेकर्स को उम्मीद है कि चौथी किश्त के साथ ये फ्रैंचाइज़ 500 करोड़ी ब्रैंड बन जाएगी. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'बाग़ी' फ्रैंचाइज़ की अब तक आई तीन फिल्मों ने 428 करोड़ रुपये कमाए हैं. अब 'बाग़ी 4' 70 करोड़ कमा ले, तो ये फ्रैंचाइज़ 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में टाइगर ने कहा, 

Advertisement

“बीते कुछ साल मुश्किल रहे. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से मैंने कई सबक सीखे. फिल्म में कोस्टार्स से लेकर डायरेक्टर तक सब कुछ करेक्ट रहा, मगर ये लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाई. जहां तक ‘बाग़ी 4’ की बात है, तो इसमें आप मेरे चार वर्जन देखेंगे.”

ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी. 

# राजामौली वो करेंगे जो 'एवेंजर्स' और 'अवतार' ने भी नहीं किया

Advertisement

महेश बाबू और SS राजामौली की फिल्म SSMB 29 इतिहास रचने जा रही है. कुछ ऐसा करने जा रही है जो 'एवेंजर्स: एंड गेम' और 'अवतार' जैसी ग्लोबल फिल्में भी नहीं कर सकी थीं. राजामौली की ये एक्शन एडवेंचर फिल्म 120 देशों में रिलीज़ होगी. इसे दुनिया की 20 भाषाओं में डब किया जाएगा. हाल ही में राजामौली केन्या के मुख्य केबिनेट सेक्रेटरी मुसलिया मुदावादी से मिले और उन्हें बताया कि वो ये फिल्म किस स्केल पर बना रहे हैं. इस मुलाकात के बाद मुदावादी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि राजामौली की ये फिल्म अफ्रीका की खूबसूरती को किस अंदाज़ में दिखाने वाली है. ये फिल्म दुनिया के एक अरब से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी. जेम्स कैमरन की 'अवतार' 106 देशों में रिलीज़ हुई थी. 'एवेंजर्स: एंड गेम' 60 देशो में और खुद राजामौली की महाकमाऊ 'बाहुबली 2' भी 65 देशों में ही रिलीज हुई थी. भारतीय फिल्मों में सबसे बड़ी रिलीज की बात करें, तो शाहरुख की 'पठान', सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' और ऋतिक की 'विक्रम वेदा' सबसे आगे हैं. ये तीनों फिल्में तकरीबन 100 देशों में रिलीज़ हुईं.

# कंगना के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना: स्वरा भास्कर

'तनु वेड्स मनु' में कंगना रनौत की को-स्टार रहीं स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया. कंगना की पॉलीटिक्स में एंट्री पर DNA को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा,

"लोग अपनी निजी या कामकाजी जिंदगी में क्या करते हैं, इस पर मेरी कोई राय नहीं है. मैं सिर्फ पब्लिक इंट्रेस्ट वाले मसलों पर बोलूंगी. या फिर तब, जब कोई शक्ति का दुरुपयोग कर रहा होगा. कंगना की पर्सनल लाइफ के लिए मेरे पास कोई कमेंट नहीं है."

# हॉरर सीरीज़ 'मार्वल ज़ॉम्बीज़' का ट्रेलर आउट

मार्वल एनिमेशन स्टूडियो ने 'मार्वल ज़ॉम्बीज़' का ट्रेलर रिलीज़ किया है. एम्पायर की रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्पाइडरमैन, एंटमैन जैसे ताकतवर सुपरहीरो ज़ॉम्बीज़ के शिकार हो जाएंगे. चार एपिसोड की ये हॉरर सीरीज़ 24 सितंबर से डिज़्नी प्लस पर प्रीमियर होगी.

# 'दृश्यम' के AD डायरेक्ट करेंगे जॉन की 'फोर्स 3'

साल 2011 में आई 'फोर्स' की तीसरी किश्त आ रही है. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक जॉन अब्राहम पिछले दो साल से इस फिल्म पर काम कर रहे थे. अब उन्हें फिल्म के लिए परफेक्ट कहानी मिल गई है.  'पान सिंह तोमर' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे भाव धूलिया इसे डायरेक्टर करेंगे. 'फोर्स' में विद्युत जामवाल विलन थे. 'फोर्स 3' के लिए विलन की तलाश जारी है.

# नेशनल ट्रेजेडी पर आधारित हॉरर फिल्म करेंगे अहान शेट्टी

देश में हुए एक बड़े हादसे पर फिल्म बनने जा रही है. नॉट आउट एंटरटेनमेंट और प्रशांत गुंजालकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक अहान शेट्टी इसमें लीड रोल करेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक ये हॉरर फिल्म होगी. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.

वीडियो: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के ट्रेलर में खूब हिंसा और एक्साइटमेंट

Advertisement