Aashiq Banaya Aapne ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म अपने गानों की वजह से भयंकर चर्चा में रही थी. खासकर फिल्म का टाइटल सॉन्ग. ये गाना Emraan Hashmi और Tanushree Dutta पर फिल्माया गया था. Aditya Datt ने इस गाने की शूटिंग के पीछे का किस्सा सुनाया है. आदित्य ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर का सीन के विजुअल स्टाइल के साथ-साथ लोगों की बाउंड्री को समझना जरूरी है. देखें वीडियो.
डायरेक्टर आदित्य दत्त ने बताया कैसे शूट हुआ था, इमरान हाशमी का 'आशिक बनाया आपने'?
'आशिक बनाया आपने' में कई सेंशुअल सीन्स थे. मगर सेंसर बोर्ड ने इसमें एक भी कट नहीं लगाया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement