The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, 'भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वो कभी जीरो टैरिफ का ऑफर नहीं देते'

पिछले महीने अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत Tarrif लगाया था. इसमें भारतीय import पर 7 अगस्त को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था. जबकि Russia से लगातार तेल खरीदने पर 27 अगस्त को 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने फिर से भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर बयानबाजी की है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत की व्यापार नीतियों पर निशाना साधा है. डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ (Tarrif) लगाता है, जबकि अमेरिका बाजार भारतीय उत्पादों के लिए लगभग खुला रहता है. उन्होंने इस रिश्ते को एकतरफा करार दिया है. साथ ही उन्होंने भारत के जीरो टैरिफ (Zero Tarrif) के ऑफर को लेकर भी बड़ा दावा किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्कॉट जेनिंग्स के साथ पॉडकास्ट में कहा,

 टैरिफ लगाने के बाद भारत ने मुझे ऑफर दिया था. अगर मैं भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वे ऑफर भी नहीं देते. अब भारत पर और टैरिफ नहीं लगेगा. अब और टैरिफ नहीं.

Advertisement

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर लगने वाले सभी टैरिफ को शून्य करने की पेशकश की थी. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि अब इसके लिए बहुत देर हो चुकी है.  डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किए गए एक पोस्ट में कहा था,

 कुछ लोग समझते हैं कि हम भारत के साथ कम व्यापार करते हैं. लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार करते हैं. वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें बहुत कम सामान बेचते हैं.

पिछले महीने अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इसमें भारतीय आयात पर 7 अगस्त को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था. जबकि रूस से लगातार तेल खरीदने पर 27 अगस्त को 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ट्रंप-मोदी की दोस्ती कैसे टूटी? नोबेल, टैरिफ और ईगो की पूरी कहानी

डॉनल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चीन की अध्यक्षता में ‘शंघाई सहयोग संगठन’ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि भारत अपनी घरेलू चिंताओं को प्राथमिकता देगा. और किसानों,छोटे उद्योगों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा.

वीडियो: दुनियादारी: क्या SCO समिट से मिलेगा ट्रंप के टैरिफ का करारा जवाब?

Advertisement