The Lallantop

किम जोंग उन के उठते ही सीट से मिटा दिए निशान, लोगों ने 'सद्दाम-गद्दाफी' का नाम क्यों लिया?

China में Kim Jong Un और Vladimir Putin एक ही कार से निकले. दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद साफ-सफाई करते North Korea के स्टाफ का वीडियो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग हुई. (फोटो- AP/Yunashev Live/Alexander Yunashev)

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों में नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन का नाम यूं ही शुमार नहीं है. वे अपने देश के लिए कितने खास और जरूरी हैं, इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से लगा सकते हैं. बुधवार, 3 सितंबर को चीन में किम जोंग उन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की. मीटिंग खत्म हुई और दोनों नेता लौट गए. इसके बाद नॉर्थ कोरिया का स्टाफ वहां पहुंचा, और जिस सीट पर किम बैठे थे उसकी सफाई चालू हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया का एक स्टाफ बेहद एहतियात और करीने से सीट की सफाई करता है. सीट के बैकरेस्ट को घिसता दिखता है, ताकि किम की मौजूदगी का कोई नामोनिशान बाकी ना रहे हैं. यह कहानी यहीं नहीं रुकती.

वीडियो में नॉर्थ कोरिया की एक महिला स्टाफ की भी एंट्री होती है. ये मैडम मीटिंग की जगह से ट्रे में एक गिलास उठाकर ले जाती हैं. ये वही गिलास था, जिसका किम ने इस्तेमाल किया था. जबकि पहला स्टाफ कुर्सी और आसपास की जगह की सफाई में जुटा रहता है. सीट के अलावा साइड टेबल को भी इस तरह घिस-घिसकर साफ किया जाता है कि गलती से भी कोई सबूत ना छूटे.

Advertisement

ये वीडियो रूसी पत्रकार एलेक्जेंडर यूनाशेव ने अपने टेलीग्राम चैनल यूनाशेव लाइव पर शेयर किया है. X पर इस वीडियो को रशियन मार्केट अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन है,

"नॉर्थ कोरियाई नेता के साथ आए कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी से किम की मौजूदगी के सारे निशान मिटा दिए.

उन्होंने वो गिलास भी ले लिया, जिससे किम ने (कुछ) पिया था, कुर्सी की गद्दी पोंछी और फर्नीचर के उन हिस्सों को साफ किया जिन्हें कोरियाई नेता ने छुआ था."

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख लोग भी एक्टिव हो गए. एक यूजर ने तो दो दिवंगत शासकों- लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी और इराक के सद्दाम हुसैन को इससे सबक लेने की सलाह दे दी. उन्होंने लिखा,

"गद्दाफी और सद्दाम के लिए ये अच्छा सबक है."

North Korea Kim Jong Un
X पर यूजर्स का रिएक्शन. (X)

अरबिंद मलिक नाम के यूजर ने लिखा,

"डर है कि कहीं चीन DNA सैंपल से क्लोन करके और एक कॉपी ना बना ले..."

North Korea Kim Jong Un
X पर यूजर्स का रिएक्शन. (X)

एक अन्य यूजर लिखते हैं,

"लेकिन क्या उन्होंने शी (जिनपिंग) और (व्लादिमीर) पुतिन के हाथ धुलवाए थे?"

North Korean Kim Jong Un
X पर यूजर्स का रिएक्शन. (X)

कुल मिलाकर किम जोंग उन ने जिस-जिस चीज को छुआ, उसकी सावधानी के साथ सफाई की गई. लेकिन इसका खुलासा नहीं हुआ कि फॉरेंसिक लेवल पर इतनी सावधानी क्यों बरती गई. कुछ लोगों का अनुमान है कि यह रूस की पावरफुल सिक्योरिटी सर्विस को देखते हुए एहतियात के तौर पर किया गया होगा. जबकि कुछ चीन की सर्विलांस पावर की तरफ इशारा कर रहे हैं. बहरहाल, मीटिंग के बाद दोनों नेता एक ही कार से निकल गए.

वीडियो: नॉर्थ कोरिया के नेता Kim Jong Un ने China जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल क्यों किया?

Advertisement