अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक समलैंगिक कपल को 100 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उन्हें गोद लिए हुए दो नाबालिग बेटों के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोषियों ने दो बच्चों को गोद लिया था और दो साल तक उनका यौन उत्पीड़न किया. डब्ल्यूएसबी-टीवी के मुताबिक अदालत के आदेश पर टिप्पणी करते हुए, वाल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी रैंडी मैकगिनले ने कहा कि 34 साल का विलियम जुलॉक और 36 साल के ज़ैचरी जुलॉक ने बच्चों के लिए एक 'हॉरर हाउस' जैसा माहौल बनाया और अपनी ‘बेहद गंदी इच्छाओं’ को उन पर थोपा.
गे कपल ने गोद लिए बेटों का यौन शोषण किया, वीडियो बनाए, अब मिली 100 साल जेल की सजा
34 साल का विलियम जुलॉक और 36 साल के ज़ैचरी जुलॉक ने बच्चों के लिए एक 'हॉरर हाउस' जैसा माहौल बनाया और अपनी ‘बेहद गंदी इच्छाओं’ को उन पर थोपा. ये घिनौना खेल दो साल तक चला. पीड़ित बच्चों की उम्र इस समय 10 साल और 12 साल है.

इस मामले में दोनों बच्चों की बहादुरी की सहारना की जा रही है. आरोपियों ने उनको एक ‘ईसाई विशेष आवश्यकता एजेंसी’ से गोद लिया था. इनकी उम्र अब 12 और 10 साल है. आरोपी इन बच्चों का पालन-पोषण अटलांटा के एक समृद्ध इलाके में कर रहे थे. लेकिन इस ‘समृद्ध और आदर्श परिवार’ की आड़ में उन्होंने एक अमानवीय दुनिया बना रखी थी.
इस मामले में दोषी जैकरी बैंकर था, जबकि विलियम एक सरकारी कर्मचारी था. अदालती सुनवाई के दौरान सामने आया कि दोनों अपने नाबालिग बेटों के साथ सेक्स करने और उनका वीडियो बनाने के आदी थे.
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दोनों दोषियों के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वे लगातार अपने इन घृणित कामों के बारे में शेखी बघारा करते थे. साथ ही अपने करीबी लोगों के साथ उन लड़कों की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कर रहे थे.
उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लड़कों को कम से कम दो अन्य लोगों के साथ भी यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. ज़ुलॉक को 2022 में गिरफ़्तार किया गया था. बाल यौन शोषण गिरोह के एक कथित सदस्य द्वारा चाइड पोर्नोग्राफी करने की घटना की जांच करते समय, जांचकर्ताओं को इन दोनों की करतूतों के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनका ये पूरा भेद खुला. ज़ुलॉक ने उस पर लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार किया है.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूज़रूम: दाडी पुदुमजी ने दिखाया कमाल का पपेट शो, विशाल भारद्वाज और सेक्स एजुकेशन पर की बातें