प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है (ED action against Elvish Yadav and Fazilpuria). ED ने एल्विश और फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टीज़ अटैच की हैं. दोनों इन्फ्लुएंर्स की करोड़ों की ये संपत्तियां यूपी और हरियाणा में हैं. ED मामले में दोनों के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है.
Elvish Yadav की संपत्तियां जब्त, सिंगर फाजिलपुरिया पर भी ED की बड़ी कार्रवाई
ED सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव के बैंक खाते के विवरण के साथ-साथ उनके द्वारा अर्जित संपत्तियों की भी जांच की गई. उसके बाद ही उनकी संपत्ति अटैच करने का निर्णय लिया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ED सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव के बैंक खाते के विवरण के साथ-साथ उनके द्वारा अर्जित संपत्तियों की भी जांच की गई. उसके बाद ही उनकी संपत्ति अटैच करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने फाजिलपुरिया और एल्विश पर एक म्यूजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों और .32 बोर की पिस्तौल का कथित तौर पर इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया था.
पूछताछ में एल्विश ने स्वीकार किया था कि म्यूजिक वीडियो के लिए राहुल फाजिलपुरिया सांपों का इंतजाम करता था. उसका ही वीडियो शूट करता था. उसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थीं.
बता दें कि सांपों के जहर की कथित खरीद-फरोख्त के आरोप में एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इससे पहले हरियाणवी गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश यादव से ED के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की थी. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव और फाजिलपुरिया दोस्त हैं.
रेव पार्टी कार्यक्रम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कई बार एल्विश को तलब कर चुकी है. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, एल्विश से एक बार फिर ED अधिकारियों ने लखनऊ मुख्यालय में पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में ED जोनल ऑफिस के अधिकारियों ने एल्विश यादव से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने आखिरी बार जुलाई 2024 में यूट्यूबर को बुलाया था. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि वो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल थे.
मनी लॉन्ड्रिंग का केसप्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश और फाजिलपुरिया पर कई आरोप लगाए हैं. एक आरोप ये कि फाजिलपुरिया ने कथित तौर पर गलत तरीके से एल्विश यादव से अर्जित इनकम की मदद से रेव पार्टियों का आयोजन किया था. इसके बाद ED ने रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, जहां कथित तौर पर सांप का जहर परोसा गया था. एजेंसी ने कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.
वीडियो: ED ने की एल्विश से पूछताछ, सांप के जहर, गाड़ियों, विदेश यात्रा के सवालों पर घिरे एल्विश