Delhi Police deploys water cannon against BJP protesters over water crisis
दिल्ली: पानी की कमी पर प्रदर्शन हो रहा था, पुलिस ने वॉटर कैनन चला दिया, लोग बोले- 'बाल्टी ही ले आते'
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पानी संकट को लेकर ओखला स्थित दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन चला दिया.
देश की राजधानी इन दिनों पानी के संंकट से जूझ रही है. (फोटो-स्क्रीनग्रैब/पीटीआई)
वैसे तो दिल्ली इन दिनों पानी की कमी से जूझ रही है. हालात इतने खराब हैं कि पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस के पास इतना पानी है कि इन्हीं प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार छोड़ी जा रही है. यानी एक तरफ पानी की कमी को लेकर हंगामा है दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों पर पानी बहा रही है.
शनिवार, 22 जून को रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पानी संकट को लेकर ओखला स्थित दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने आई तो बीजेपी नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. यही नहीं, पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को वॉटर कैनन के जरिए रोकने का प्रयास भी किया. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वायरल हो गया. इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘गज़ब हो रहा है. पानी संकट के लिए प्रदर्शन हो रहा है और केंद्र के अंतर्गत आनेवाली दिल्ली पुलिस पानी गाड़ी (वॉटर कैनन) से प्रदर्शनकारियों को रोक रही है.’
मनोज अरोड़ा X पर कमेंट करते हैं,
‘ये केवल भारत में हो सकता है. जहां जल संकट के विरोध को वॉटर कैनन के इस्तेमाल से रोका जाए.’
श्रीधरन ने X पर सुझाव देते हुए लिखा,
‘पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने की जगह पानी का टैंकर ही उन्हें दे देना चाहिए था. प्रदर्शनकारी पुलिस के शुक्रगुजार होते.’
स्पाईडी X पर लिखते हैं,
‘दिल्ली में जल संकट है और दिल्ली पुलिस वॉटर कैनन चला रही है, हद्द है ’
अंकित X पर लिखते हैं,
‘प्रदर्शनकारियों को साथ में बाल्टी ले जाना चाहिए था.’
अनुभव X पर लिखते हैं,
‘जल संकट की समस्या ऐसे ही बनती है.’
विरोध प्रदर्शन के दौरान, जल संकट पर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि केजरीवाल सरकार के कुप्रबंधन की वजह से दिल्ली के लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर पानी की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया है. लगातार लोग टैंकर माफियाओं से पानी खरीदने पर मजबूर है. वहीं, आम आदमी पार्टी, भाजपा शासित हरियाणा पर आरोप लगा रही है कि राजनीति के तहत हरियाणा सरकार पानी को रोक रही है. जिसके कारण दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है.
वीडियो: NEET पेपर लीक विवाद के बीच NTA ने CSIR UGC NET परीक्षा क्यों टाल दी?