The Lallantop
Logo

महाभारत सीरीज के लिए अल्लू अर्जुन से मिले आमिर, अर्जुन का रोल किया ऑफर!

Aamir Khan ने Mahabharat के लिए Allu Arjun को Arjun के Role के लिए Approaches किया है.

बीते कई सालों में Aamir Khan के Mahabharat फिल्म में काम करने और श्रीकृष्ण का रोल निभाने की कई खबरें आती रहीं. अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, महाभारत में अर्जुन के रोल के लिए Allu Arjun को अप्रोच किया गया है. वो भी खुद आमिर खान ने उनसे बाद की. दोनोें की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई थी. क्या है पूरी खबर? देखिए वीडियो.