बीते कई सालों में Aamir Khan के Mahabharat फिल्म में काम करने और श्रीकृष्ण का रोल निभाने की कई खबरें आती रहीं. अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, महाभारत में अर्जुन के रोल के लिए Allu Arjun को अप्रोच किया गया है. वो भी खुद आमिर खान ने उनसे बाद की. दोनोें की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई थी. क्या है पूरी खबर? देखिए वीडियो.