India-Pakistan के बीच चल रहे तनाव का असर YRF Spy Universe पर भी दिखने लगा है. आदित्य चोपड़ा ने इस फ्रेंचाइज की कहानियों को फिर से लिखवाने का फैसला किया है. अब फिल्मों में भारत और पाकिस्तान की एजेंसियों के बीच दोस्ती के बजाय कुछ अलग ही नजारा नजर आएगा. Shahrukh Khan की Pathaan 2 के अलावा War 2 और Alpha जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट में बदलाव होंगे. कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसे कैरेक्टर्स का क्या होगा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.