विराट कोहली (Virat Kohli). 12 मई को विराट ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. अचानक से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर. इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई थ्योरीज भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक थ्योरी बताई है दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने.
नासिर के मुताबिक विराट कोई नॉर्मल क्रिकेटर नहीं थे, जिन्होंने 10 हजार रन पूरे होने से ठीक पहले रिटायरमेंट ले लिया. हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,
विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर नई थ्योरी सामने आई है
Virat Kohli ने 12 मई को पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. अचानक से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर. इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर कई थ्योरीज भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक थ्योरी बताई है दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर Nasser Hussain ने.
.webp?width=360)
कोहली कोई एक नॉर्मल क्रिकेटर नहीं बनना चाहते कि थोड़े बहुत रन बनाओ और खेलते रहो. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को इतना पावरफुल टीम बनाया है. वो एक मैच विनर हैं, जिसका अंतिम लक्ष्य को जीतते देखना है और वो इसके लिए बेताब दिखते हैं. कोहली के लिए सब कुछ जीत ही है. वह रन चेज में इतने अच्छे क्यों हैं? क्योंकि वो कभी ये कह ही नहीं सकते कि वो मैदान पर जाकर अपना 100 फीसदी नहीं दे सकते. और यह उनके रिटायरमेंट के फैसले का हिस्सा हो सकता है.
ये भी पढें: 'युग का अंत, विरासत की शुरुआत', कोहली के रिटायरमेंट पर बहुत कुछ कहा गया
हुसैन ने आगे कहा,
मैं पिछले 14 सालों से विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. उनके आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां करते हैं. लेकिन वो इन आंकड़ों से कहीं बढ़कर थे. उनका ऑरा, स्वैगर और पैशन अलग लेवल का था. हम भारतीय क्रिकेट फैन्स को जानते हैं और खेल उनके लिए बहुत मायने रखता है. वो चाहते हैं कि उनका कप्तान उन्हें दिखाए कि टीम के लिए ये खेल कितना अहम है. और इस देश में क्रिकेट के प्रति वो जुनून विराट कोहली से बेहतर किसी ने नहीं दिखाया.
हुसैन ने साथ ही कहा,
वो एक बेहतरीन खिलाड़ी थे. उन्होंने भारत को दुनिया की नंबर -1 टीम बनाया और करीब 42 महीनों तक टीम उस मुकाम पर बनी रही. उन्होंने भारतीय क्रिकेट खेलने का तरीका ही बदल दिया. अब जो भी उनकी जगह लेगा, उसके सामने विराट की इस विरासत को बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी.
कोहली की बात करे तो उनका टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. किंग कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.
वीडियो: कोहली की 5 बड़ी पारियां जिसने 'किंग' बना दिया