दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro) पर CISF के जवान ने अपनी जान दे दी. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पहले 4 अप्रैल को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी.
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने आत्महत्या की, दो दिन में दूसरी घटना
Delhi Metro में एक CISF जवान की डेड बॉडी मिलने के बाद Metro Police ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दिल्ली के पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन (Paschim Vihar metro station) की है. शुक्रवार 5 अप्रैल को मेट्रो स्टेशन से जवान की डेड बॉडी मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि जवान किसी बात को लेकर काफी समय से परेशान था.
पहले ऐसी ही घटनाएं सामने आईमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अप्रैल को दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां 4 अप्रैल की सुबह सात बजे कांस्टेबल शहारे किशोर की आत्महत्या की सूचना मेट्रो पुलिस को दी गई. जवान की डेड बॉडी एक्स रे स्कैनर मशीन के पास पड़ी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंची टीम ने जवान की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जवान महाराष्ट्र का रहने वाला था. वो अपने परिवार के साथ दिल्ली के नरेला स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता था. साल 2014 में वो CISF में भर्ती हुआ था. और जनवरी 2022 में उसे दिल्ली में पोस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की आत्महत्या नहीं हत्या हुई थी?
इससे पहले 14 अक्टूबर, 2023 को भी दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के शौचालय में CISF के एक जवान ने अपनी जान दे दी थी. मृतक की पहचान अजय कुमार की रूप में हुई थी. अजय बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे. अजय का परिवार रोहतास में ही रहता है. साल 2021 में अजय CISF में भर्ती हुए थे. वो CISF की A कंपनी में थे.
(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)
वीडियो: तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म 'रामायण'! पता है रणबीर, साई और यश कितनी फीस ले रहे हैं?