लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं टीम इंडिया की दमदार ऑलराउंडर स्नेह राणा. वो खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को आउट किया, यानि दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया. लेकिन यह कहानी सिर्फ मैदान पर बल्ला और गेंद घुमाने की नहीं है, ये सफर है दर्द, ठहराव, और फिर शानदार वापसी का. स्नेह ने इस बातचीत में मैदान के भीतर और बाहर की ज़िंदगी से जुड़े कई अनकहे किस्से साझा किए. ड्रेसिंग रूम की रियल फीलिंग्स, WPL में RCB की जर्सी पहनने का एहसास और आज की नई, बेखौफ क्रिकेट के अंदाज़ पर भी उन्होंने खुलकर बात की. स्नेह राणा की कहानी सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, ये हिम्मत, जज़्बे और इंडियन विमेन्स क्रिकेट के बदलते चेहरे की कहानी है. क्या है स्नेह की कहानी, जानने के लि देखेें बैठकी का ये एपिसोड.
बैठकी: सचिन से मुलाकात, महिला ड्रेसिंग रूम की बातों पर क्या बता गईं क्रिकेटर स्नेह राणा?
Sneh Rana ने इस बातचीत में मैदान के भीतर और बाहर की ज़िंदगी से जुड़े कई अनकहे किस्से साझा किए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement