Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की Bhool Chuk Maaf कई दिनों से खबरों में हैं. पहले ऑपरेशन सिंदूर की वजह से Maddock Films ने इस पिक्चर की थिएटर रिलीज़ को अचानक रद्द कर दिया. कहा ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ होगी. फिर PVR Inox मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया. जैसे-तैसे मेकर्स फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए राज़ी हुए. अब इसे 23 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. मगर ट्विस्ट ये है कि रिलीज़ के दो हफ्ते बाद ही ये फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध हो जाएगी. जो ओटीटी के नियमों के खिलाफ है.
'भूल चूक माफ' थिएटर्स में रिलीज़ तो होगी, मगर इसने OTT का सबसे बड़ा रूल तोड़ दिया!
राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' थिएटर्स में रिलीज़ होने के दो हफ्ते के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ हो जाएगी?

'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को देशभर के थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी. फिर ऑपरेशन सिंदूर की वजह से मेकर्स ने फिल्म को डायरेक्ट ओटीट पर रिलीज़ करने की ठानी. मेकर्स के इस फैसले को PVR Inox ने कोर्ट में चुनौती दी. 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज करके कहा कि फिल्म के प्रमोशन और दूसरी जगहों पर उनका काफी नुकसान हुआ है. फिर प्रोड्यूसर दिनेश विजन और PVR Inox साथ मिलकर एक नतीजे पर पहुंचे. तय किया गया कि पिक्चर 23 मई को थिएटर्स में आएगी. रिपोर्ट्स हैं कि इसके दो ही हफ्तों बाद यानी 06 जून को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रीमियर कर दिया जाएगा.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''जब PVR Inox ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया तो माना जा रहा था कि दिनेश विजन मुसीबत में फंस जाएंगे. वो कोर्ट से बाहर समझौता करने की कोशिश करेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. वो अंत तक केस लड़ने को तैयार थे. यही वो वक्त था जब PVR ने उनके साथ बैठकर बात करना और इस मामले को सुलझाना बेहतर समझा. दिनेश विजन ने ओटीटी और थिएटर्स में दोनों जगह एक साथ फिल्म रिलीज़ करने की मांग की. मगर इस पर सहमति नहीं बन पाई. बाद में कोर्ट के हस्तक्षेप से दोनों पक्ष इस बात पर राज़ी हुआ कि फिल्म पहले थिएटर में रिलीज़ होगी. फिर इसके दो हफ्ते बाद ओटीटी पर. हालांकि इस दो हफ्ते को चार हफ्ते में भी बदला जा सकता है. अब इस फैसले के बाद PVR ने अपना केस वापिस ले लिया है.''
अब एक स्टैंडर्ड नियम तो ये कहता है कि किसी भी फिल्म को आठ हफ्तों तक थिएटर्स में एक्सक्लूसिव लगे रहना चाहिए. यानी आठ हफ्ते बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना चाहिए. इससे हर लेवल पर लोगों को फायदा होता है. लेकिन अगर 'भूल चूक माफ' दो हफ्ते के अंदर ही ओटीटी पर आती है, तो ये बिल्कुल नई चीज़ होगी. इस फैसले को सुनकर इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स सरप्राइज़ हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर दो हफ्ते के अंदर ये फिल्म ओटीटी पर आती है तो ये बहुत गलत उदाहरण होगा. क्योंकि इसी का हवाला देकर फिर कई प्रोड्यूसर्स कम समय में डिजिटल विंडो रिलीज़ की मांग करेंगे. वो अपने जोखिम को कम करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म से ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफा कमाना चाहेंगे. अब, बहुत से साउथ फिल्म निर्माता भी अपनी फिल्म को नेशनल चेन्स में रिलीज़ करने की मांग करेंगे. भले ही वो आठ हफ्ते बाद ओटीटी रिलीज़ वाले रूल को फॉलो करते हों या नहीं.
हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. देखना होगा कि पिक्चर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: राजकुमार राव ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की तारीफ की, कहा- अंदर गुस्सा भरा था