The Lallantop

विदेशी मीडिया के बदले सुर: भारत के हर निशाने को बताया सटीक, NYT ने पाकिस्तान के झूठ की पोल भी खोल दी

India Pakistan News: सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पाकिस्तान ने भारत में जिन जगहों पर हमले का दावा किया है, उनकी स्पष्ट सैटेलाइट तस्वीरें नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस. (तस्वीर: इंडिया टुडे/Maxar)

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष (India Pakistan Update) में भारत ने सफलतापूर्वक पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया. ये बात अब इंटरनेशनल और वेस्टर्न मीडिया को भी स्वीकार करनी पड़ रही है. जैसे-जैसे धमाके वाली जगहों की तस्वीरें सामने आ रही हैं, इसकी और भी ज्यादा पुष्टि हो रही है.

Advertisement

अमेरिका के दैनिक अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने भी अब अपनी एक रिपोर्ट में इस बात को प्रमुखता से छापा है. उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान को जो नुकसान हुए हैं, उसकी स्पष्ट सैटेलाइट तस्वीरें आ रही हैं. लेकिन पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के जितने दावे किए हैं, वो पूरी तरह साबित नहीं हुए हैं.

NYT ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से लिखा कि भारत ने पूरी स्पष्टता से पाकिस्तान के हवाई अड्डों और मिलिट्री फैसिलिटी को निशाना बनाया. रिपोर्ट के अनुसार, 

Advertisement

हमलों से पहले और बाद की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज में भारतीय हमलों से पाकिस्तान की सुविधाओं को स्पष्ट नुकसान दिखाई देता है. हालांकि ये हमले सीमित और सटीक नेचर के हैं.

Bholari Airbase पर विमान हैंगर ध्वस्त

भारत सरकार भी ये बात दोहरा चुकी है कि उन्होंने एकदम सटीक हमले किए. ताकि निशाना वहीं लगे जहां भारतीय सेना लगाना चाहती थी. और किसी नागरिक क्षेत्र को नुकसान ना पहुंचे. अखबार ने लिखा,

पाकिस्तान के कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर भोलारी एयरबेस है. भारतीय रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वहां एक एयरक्राफ्ट हैंगर पर सटीक हमला किया. तस्वीरों में दिखने रहा है कि हैंगर वाली जगह को स्पष्ट नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
Bholari Airbase Damaged
भोलारी एयरबेस. (तस्वीर: Maxar)
Nur Khan Airbase

रिपोर्ट के अनुसार,

नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी मिलिट्री के हेडक्वार्टर और उनके पीएम ऑफिस से लगभग 15 मील की दूरी पर है. साथ ही ये पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख और सुरक्षा करने वाली यूनिट से भी कुछ ही दूरी पर है. संभव है कि ये सबसे संवेदनशील मिलिट्री टारगेट था जहां भारत ने हमला किया.

ये भी पढ़ें: शहबाज शरीफ के ऑफिस से इतनी दूरी पर हुआ था धमाका, पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्ट्री तो बिल्कुल करीब

Nur Khan Airbase Demolished
नूर खान एयरबेस. (तस्वीर: Maxar)

NYT ने लिखा,

भारतीय सेना ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर रनवे और अन्य सुविधाओं को खास तौर पर निशाना बनाया है. सैटेलाइट तस्वीरों में नुकसान साफ दिख रहा है. 10 मई को पाकिस्तान ने रहीम यार खान हवाई अड्डे के लिए एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि उनका रनवे चालू नहीं है.

Rahim Khan Airbase Rumway
रहीम यार खान एयरबेस. (तस्वीर: Maxar)

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा,

भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा एयरबेस पर रनवे के दो हिस्सों पर हमला किया था.

अखबार ने सरगोधा एयरबेस पर हुए हमले के पहले और बाद की तस्वीरें भी लगाई हैं.

Sargodha Airbase Raunway
सरगोधा एयरबेस. (तस्वीर: Maxar)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट पर अमेरिकी विमान B350 के दिखने के दावे, क्या बला है ये?

NYT ने बिल्कुल स्पष्ट लिखा है कि पाकिस्तान ने भारत में जिन जगहों पर हमले का दावा किया है, उनके स्पष्ट सैटेलाइट तस्वीरें नहीं हैं. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उनकी सेना भारत के आदमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया. लेकिन 12 मई को आई तस्वीर में इस एयरबेस पर कोई नुकसान नहीं दिखा. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए 8 भारतीयों की कहानी

Advertisement