The Lallantop

Apple के एक कांड का फायदा यूज़र्स को होने वाला है, मिल सकते हैं 8500 रुपये

Apple ने अमेरिका में एक 790 करोड़ रुपये के समझौते पर सहमति (Apple Siri settlement) व्यक्त की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके वॉयस असिस्टेंट सिरी (Siri) ने यूजर्स की सहमति के बिना उनकी निजी बातचीत रिकॉर्ड की. मामला वाकई दिलचस्प है.

post-main-image
Siri तो मासूम है

अगर आप एक Apple यूजर हैं तो आपके पास 100 डॉलर बोले तो मोटा-माटी 8,500 रुपये कमाने का जुगाड़ (Apple Siri settlement) है. कोई स्कीम का चक्कर भी नहीं है क्योंकि ये पैसा आपको Apple ही देने वाला है. कंपनी कुल $95 मिलियन डॉलर (790 करोड़ रुपये) अपने यूजर्स को देने वाली है. भले आपके पास iPhone हो या iPad, Macbook हो या Apple Watch. आप स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं. बस इन डिवाइस का इस्तेमाल 17 September 2014 से 31 December, 2024 के बीच किया गया हो. चिल्ला-चिल्ला कर सभी को स्कीम बता दे वाला मीम याद कर लीजिए. बाकी खबर हम बता देते हैं.

दरअसल Apple ने अमेरिका में एक 790 करोड़ रुपये के समझौते पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके वॉयस असिस्टेंट सिरी (Siri) ने यूजर्स की सहमति के बिना उनकी निजी बातचीत रिकॉर्ड की. मामला वाकई दिलचस्प है.

Apple की हां और ना

एप्पल अपने यूजर को ये पैसा इसलिए देगी क्योंकि साल 2019 में उसके ऊपर एक मुकदमा दायर हुआ था. इस मुकदमे में कंपनी पर क्वालिटी कंट्रोल के नाम पर यूजर्स की संवेदनशील जानकारी को ऑडियो फॉर्मेट में कैप्चर करने और फिर उसे थर्ड पार्टी को देने का आरोप था. आप कहेंगे कि इसमें क्या ही नया है. इसमें नया ये है कि ये सब तब हो रहा था जब यूजर अपने डिवाइस का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे. माने जब आप Siri का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो आपकी बातचीत सुनता है. अपने सर्वर को भी इससे साझा करता है ताकि वो और बेहतर हो सके. मगर यहां Siri खुद से सब रिकॉर्ड कर रहा था.

Apple Siri settlement
Siri

वैसे इस मुकदमे का एक और दिलचस्प पहलू है. कंपनी ने कोर्ट में नहीं माना है कि ऐसा कुछ हुआ है. हां यूजर्स को भारी-भरकम मुआवजा देने को तैयार जरूर हो गई है. कंपनी का कहना है कि सिरी कभी-कभी अनजाने में चालू हो जाता है, जिससे ऐसी बातचीत रिकॉर्ड हो जाती है. ये बातचीत कभी साझा करने के लिए थी ही नहीं. बेचारा Siri, कितना मासूम है. खुद से चालू-बंद हो जाता है.

आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!

अब कंपनी ने 790 करोड़ रुपये के समझौते पर सहमति दे दी है तो जान लीजिए आगे क्या होगा. कंपनी हर यूजर को 100 डॉलर माने 8,500 रुपये तक का क्लेम देगी. एक डिवाइस पर 20 डॉलर से ज्यादा नहीं. बोले तो यूजर कुल 5 डिवाइस के लिए ये क्लेम ले सकते हैं. जो यूजर्स इस समझौते के दायरे में आते हैं उनको कंपनी ने मेल पर बताना चालू किया है. क्लेम सब्मिट करने की लास्ट डेट 2 जुलाई 2025 है.

इसके लिए बाकायदा "opezvoiceassistantsettlement.com." वेबसाइट भी बनाई गई है. कंपनी कुछ भी कहे मगर एक बात साफ है. जब गलती नहीं की तो काहे सॉरी-सॉरी खेल रहे. 

वीडियो: तारीख: कहानी बलूचिस्तान की जिसने पाकिस्तान से अपनी आजादी की घोषणा कर दी है