The Lallantop

बप्पी दा इतना सारा सोना क्यों पहनते थे, टोटल कितना सोना था उनके पास?

बप्पी दा के गोल्ड प्रेम के किस्से बड़े दिलचस्प हैं. इन किस्सों में राजकुमार से लेकर माइकल जैक्सन तक सबकी हाज़िरी लगी है.

post-main-image
डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन.
इंडिया में डिस्को म्यूजिक को इंट्रोड्यूस कर पॉपुलर करने वाले सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिड़ी नहीं रहे. वो पिछले कुछ वक़्त से बीमार चल रहे थे.
बॉलीवुड को कई दशकों तक अपनी धुनों पर नचाने वाले बप्पी दा संगीत के साथ-साथ सोने के भी शौकीन थे. गोल्ड. वो हमेशा खूब सारे सोने से लैस रहते थे. बप्पी दा 2014 में राजनीति में उतरे. उन्होंने श्रीरामपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन लड़ा. जिस कारण इलेक्शन कमीशन के आगे उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना पड़ा. एफ़ीडेविट में उन्होंने बताया कि उनके पास पूरे 754 ग्राम सोना है और साढ़े चार किलो से ऊपर चांदी है. सिर्फ़ बप्पी दा ही नहीं, उनकी पत्नी चित्रानी लाहिड़ी भी इस गोल्ड प्रेम में उनकी बराबर की हिस्सेदार रहीं. 2014 इलेक्शन एफिडेविट के अनुसार चित्रानी लाहिड़ी जी के पास बप्पी दा से ज़्यादा, पूरे 967 ग्राम सोना था. साथ ही साथ करीब नौ किलो चांदी और चार लाख रुपए के डायमंड्स भी थे.

#कहां से शुरू हुआ सोना पहनने का शौक?

American Singer Elvis Presley
एल्विस प्रेस्ली.

बप्पी दा ने हमेशा भारी-भारी चेन्स पहने रहने के पीछे का राज़ एक इंटरव्यू में बताया था. बप्पी दा ने बताया था कि वो बचपन से ही पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ली से बहुत प्रभावित थे. प्रेस्ली अपने कॉन्सर्ट्स में गोल्ड चेन्स पहना करते थे. बप्पी दा बताते थे कि उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था. कि जिस दिन वो एक सफ़ल आदमी बनेंगे, वो भी एल्विस की तरह सोने को अपनी पहचान बनाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज की तारीख में बप्पी दा के पास तकरीबन 50 लाख का सोना था. उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ की थी.

#किस्मत कनेक्शन

बप्पी दा गोल्ड को अपना लकी चार्म भी मानते थे. वो कहते थे कि जब भी उन्हें कोई गोल्ड चेन गिफ़्ट करता है, तो कुछ बहुत अच्छा होता है. बप्पी दा बताते हैं एक बार उनकी मां ने उन्हें गोल्ड चेन गिफ्ट की थी. जिसमें कृष्ण जी का लॉकेट था. इस बात के कुछ ही दिन बाद उन्हें अपने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म मिली, 'ज़ख्मी'. बप्पी दा बताते थे कि उन्हें ज़्यादातर सोना परिवार से ही गिफ़्ट में मिला है. पहले उनकी मां उन्हें गोल्ड गिफ्ट करती थीं. बाद में उनकी पत्नी उन्हें गिफ़्ट करने लगीं.
बप्पी दा के मुताबिक़ 1977 में उनकी पत्नी ने उन्हें एक गोल्ड चेन गिफ्ट की. गणपति के लॉकेट के साथ. जिसके बाद उन्हें 'आप की खातिर' जैसी फिल्म में 'बंबई से आया मेरा दोस्त' जैसा सफ़ल गाना मिला.
अपने 'सोना-प्रेम' के बारे में बताते हुए बप्पी लाहिड़ी ने एक जगह कहा था,
"मेरे पास सात चेन्स ऐसी हैं, जिनमें गणेश जी बने हुए हैं. मैं सिद्धिविनायक और लालबागचा राजा का बहुत बड़ा भक्त हूं. एक दिन मुझे सपना आया. जिसमें किसी ने मुझसे गणपति बप्पा की चेन पहनने को कहा. कुछ दिनों बाद ही मेरा नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. मैं कहीं भी जाऊं, थोड़ी सोने की ज्वेलरी हमेशा मेरे साथ होती ही है. मैं हमेशा अपने साथ भगवान को कैरी करना चाहता हूं. मैंने कभी अपनी सोने की ज्वेलरी नहीं तौली है. क्योंकि हर चेन पर एक भगवान हैं. इसलिए मैंने कभी सोना नहीं तोला."

#जब दिग्गज एक्टर राजकुमार ने ली चुटकी

Rrrrrfzdt
राजकुमार के साथ बप्पी दा.


बप्पी दा का गोल्ड प्रेम तो जगजाहिर था. एक बार लेजेंड्री एक्टर राजकुमार ने बप्पी दा की इसी ज्वेलरी पहनने की आदत पर चुटकी ले ली थी. हुआ ये कि बप्पी दा किसी फंक्शन में गए हुए थे. जहां राजकुमार भी मौजूद थे. जैसे ही राजकुमार की नज़र बप्पी दा पर पड़ी, वो फ़ौरन अपने चिरपरिचित अंदाज़ और रौबदार आवाज़ में बोले,
' वाह..शानदार.. एक से एक गहने.. बस एक मंगलसूत्र की कमी है.'
बप्पी दा राजकुमार साहब की बात सुन हंस पड़े. बप्पी दा कहते थे कि उन्हें बुरा नहीं लगता जब लोग उनका मज़ाक उड़ाते हैं. वो कहते थे,
"गोल्ड मेरे लिए लकी है. मेरी पहचान है. जैसे म्यूजिक मेरी पहचान है. आजकल जब भी कोई सोना पहनता है, तो लोग उससे कहते हैं कि बप्पी दा को कॉपी क्यों कर रहे हो? एल्विस प्रेस्ली के पास गोल्ड क्रॉस था. माइकल जैक्सन के पास सनग्लासेज़ थे. मेरे पास मेरी गोल्ड चेन्स हैं."

#जब माइकल जैक्सन ने की बप्पी की तारीफ़

Bappi Lahiri Michael Jackson
1996 में माइकल जैक्सन से मिले थे बप्पी दा.


1996 में माइकल जैक्सन इंडिया आए थे अपने कॉन्सर्ट के लिए. यहां बप्पी दा भी MJ से मिलने पहुंच गए. जैसे ही माइकल की नज़र बप्पी दा पर पड़ी, वो बोले- 'ओह व्हाट अ ब्यूटीफुल गणेश'. बप्पी दा बताते हैं कि पहले तो उनका मन हुआ कि वो गोल्ड चेन माइकल जैक्सन को दे दें. लेकिन फिर उन्होंने सोचा माइकल के पास पहले से ही सब कुछ है. गोल्ड उनका लक है. ऐसा ना हो उनका लक भी माइकल के पास चला जाए.
तो कुछ ऐसा था बप्पी दा का गोल्ड प्रेम. अब वो नहीं हैं लेकिन इन किस्सों, कहानियों और अपने बेहतरीन संगीत के ज़रिए वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे.