उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने महिला सुरक्षा के लिए ‘एंटीरोमियो स्क्वॉड’ (Anti Romeo Squad) का गठन किया था. अब खबर आई है कि एंटीरोमियो स्क्वॉड की एक टीम को राज्य में लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामला अंबेडकरनगर में स्कूल छात्रा से छेड़खानी और उसकी मौत से जुड़ा हुआ है.
अंबेडकरनगर: लड़की का दुपट्टा खींचने वालों को मारी गोली, अब एंटीरोमियो स्क्वॉड पर बड़ा एक्शन
महिला सुरक्षा के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एंटीरोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया था. अंबेडकरनगर की घटना के बाद अब इस स्क्वॉड में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में 15 सितंबर के दिन बाइक सवार कुछ लड़कों ने एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती थी और स्कूल से घर की तरफ जा रही थी. दुपट्टा खींचे जाने के कारण छात्रा का साइकिल पर बैलेंस बिगड़ा और वो पीछे से आ रही एक बाइक से उसका एक्सीडेंट हो गया. घटना में छात्रा की मौत हो गई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि लड़के पिछले दो-तीन दिन से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे.
आरोपी भागे तो पुलिस ने गोली चलाईपीड़ित लड़की के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन 17 सितंबर के दिन आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उनके पैरों पर गोली मारकर उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि फैसल और शहबाज नाम के आरोपियों के पैर पर गोली लगी थी. जबकि अरबाज नाम के आरोपी का गिरने की वजह से पैर फ्रैक्चर हो गया था.
अब SP ने मामले में एंटीरोमियो स्क्वॉड को लाइन हाजिर कर दिया है. स्क्वॉड के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही करने के आरोप लगे हैं. इसमें कुल 5 पुलिसकर्मी शामिल है जिनमें से एक SI के साथ-साथ 2 पुरुष और 2 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.
इससे पहले इस मामले में एक थाना प्रभारी को 17 सितंबर के दिन निलंबित कर दिया गया था. इस सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
(ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न करता पकड़ा गया दरोगा, गांव वालों ने नंगा कर घुमाया, बांधकर खूब पीटा!)
वीडियो: एनकाउंटर पर सामने आए ये आंकड़े योगी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं!