लंदन ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईज़ीजेट की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने बम होने की बात कहकर चिल्लाया, "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और "अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद" के नारे लगाने लगा. घबराए हुए यात्रियों ने बीच हवा में ही उसे पकड़ लिया, वहीं क्रू ने आपातकालीन कॉल की. फ्लाइट लैंड होने पर पर, स्कॉटिश पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आतंकवाद-रोधी अधिकारी अब इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. कैसे बहादुर यात्रियों ने अफरा-तफरी को रोका और विमान में क्या हुआ, जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखें.
लंदन की फ्लाइट में शख्स ने लगाए अल्लाहु अकबर के नारे, अमेरिका और ट्रंप को धमकी दी
फ्लाइट लैंड होने पर पर, स्कॉटिश पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement