बेंगलुरु (Bengaluru ) के इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में 26 नवंबर की रोज एक शव बरामद हुआ. ये शव माया गोगोई नाम की ये व्लॉगर असम की रहने वाली थीं. उनकी हत्या का आरोप आरव हरनी नाम के शख्स पर है. आरव और माया 23 नवंबर के दिन इस सर्विस अपार्टमेंट में ठहरने आया था. पुलिस के कहे अनुसार आरव उसी अपार्टमेंट में शव के साथ रुके रहे. क्या है व्लॉगर की हत्या (Vlogger Found Murdered) की पूरी कहानी? देखिए पूरा वीडियो.
व्लॉगर की बेंगलूरु के अपार्टमेंट में हत्या, शव छोड़ भागा शख्स
Bengaluru के एक अपार्टमेंट में Maya Gogoi नाम की एक Vlogger का शव मिला. माया 23 नवंबर की रोज Aarav Harni के साथ इस सर्विस अपार्टमेंट में ठहरने आई थी. ये बेंगलुरु के Indira Nagar इलाके में स्थित है. 26 नवंबर की सुबह वह माया का शव अपार्टमेंट में छोड़कर फरार हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement