Authors Page

सौरभ शर्मा
Sub Editor
सौरभ हमेशा से ही लल्लनटॉप के अनऑफिशियल एजेंट थे.हर अड्डे, मीट पर टीम से मिलने, हमेशा ठेले, चौराहों पर लल्लनटॉप की खबरों और स्टैंड को डिफेंड करने का काम करते थे. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. मुंबई में नौकरी करते थे. लेकिन फिर जर्नलिज्म की पढ़ाई करके, दर-दर की ठोकरें खा कर वे अब लल्लनटॉप में क्विज तैयार करने और पार्ट टाइम आर्टिकल लिखने का काम करते हैं.आप उन्हें एक ऐसा सुधी दर्शक मान सकते है जो अब न्यूजरुम तक पहुंच गया है और हमारे समाज को अच्छा बनाने में लल्लनटॉप के प्रयास में योगदान देना चाहते हैं. उसके पास हर शो के दर्शक वाले फीडबैक हैं.