Authors Page

आर्यन मिश्रा
Sub Editor
आर्यन उर्फ गोर्बाचोव. गोर्बाचेव सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति थे, बस अगर ये बता देता तो आर्यन के आगे उर्फ गोर्बाचोव ना लगता. लेकिन मुझे ये निकनेम पसंद है इसलिए कभी खेद नहीं रहा. मुबारक सर ने प्यार से वीडियो मुंतशिर भी नाम रखा है लेकिन बुलाते सिर्फ वो ही हैं. न्यूज़ टीम से लेकर वीडियो टीम तक एक साल के अंदर दोनों जगह काम कर चुका हूं. शौक. किताबें पढ़ना, खाना बनाना और बास्केटबॉल. कानपुर और उन्नाव के बीच में एक कस्बा पड़ता है शुक्लागंज. वहां का रहने वाला हूं. और नदी पार कर स्कूल पढ़ने जाता था.