बिहार स्थित हाजीपुर के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल एक गाड़ी से अंडे निकलवा रहे हैं. आरोप है कि ये अंडे प्राइमरी स्कूल को दिए जाने वाले मिड-डे मील का हिस्सा थे, जिन्हें प्रिंसिपल अपने निजी इस्तेमाल के लिए निकलवा रहे थे. वीडियो में एक शख्स उनके निर्देश के हिसाब से अंडे निकालता दिख रहा है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.
बिहार के स्कूल प्रिंसिपल पर बच्चों के मिड-डे मील के अंडे 'चुराने' का आरोप, वी़डियो भी सामने आया
मामला वैशाली जिले के लालगंज में माध्यमिक विद्यालय, रिखर का है. स्कूल के प्रिंसिपल का नाम है सुरेश सहानी. उन्हीं पर बच्चों को मिलने वाले अंडे 'चोरी' करने का आरोप है. जिस समय वो अंडे थैले में भरवा रहे थे, उसी वक्त किसी ने उनका वीडियो बना लिया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े संदीप आनंद की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला वैशाली जिले के लालगंज में माध्यमिक विद्यालय, रिखर का है. स्कूल के प्रिंसिपल का नाम है सुरेश सहानी. उन्हीं पर बच्चों को मिलने वाले अंडे 'चोरी' करने का आरोप है. जिस समय वो अंडे थैले में भरवा रहे थे, उसी वक्त किसी ने उनका वीडियो बना लिया. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रक से अंडे निकाल कर थैले में भर रहा है, फिर वह अंडों से भरा झोला प्रिंसिपल को पकड़ा देता है.
वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच बिठाई. बताया गया कि इसमें स्कूल के प्रिंसिपल पर अंडे की चोरी का आरोप सही निकला. इसके बाद महकमे ने आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया. उन पर सरकार और विभाग की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया गया है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि इस हरकत के बदले क्यों न उन पर FIR दर्ज की जाए.
वीडियो के वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सुरेश सहानी का भी बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अंडे चोरी नहीं किए थे, ना ही हो अंडों को अपने साथ लेकर गए. सुरेश सहानी का कहना है कि उन्होंने अंडे झोले में भरकर स्कूल के रसोईया को दे दिए थे. लेकिन रसोईया से जब पूछा गया कि क्या प्रिंसिपल साहब ने अंडे उसको दिए थे, तो उसने बताया कि अंडे वाला थैला उसने ऑफिस में रख दिया था. उधर, अंडे चोरी की बात जब बच्चों के अभिवावकों तक पहुंची तो वे गुस्से में आ गए. इसके बाद यह मामला सरकारी विभाग तक पहुंचा गया.
बताते चलें कि भारत में कई प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाले मिड-डे मील में अंडे को शामिल किया गया है, ताकि बच्चों को प्रोटीन युक्त आहार दिया जा सके.
वीडियो: बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, कोसी समेत कई नदियां उफान पर