The Lallantop

पाकिस्तान से जंग की आशंका के बीच भारत में एयर सायरन मॉक ड्रिल होगी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के संपर्क में हैं. उन्होंने पहले ही सेना को पूरी छूट दी है कि जवाबी कार्रवाई कब और कैसे करनी है, इसका फैसला वो खुद करे.

post-main-image
भारत में 7 मई को होगी सायरन मॉक ड्रिल. (PTI)
author-image
मंजीत नेगी

भारत सरकार ने कई राज्यों को कथित तौर पर 7 मई को 'सायरन मॉक ड्रिल' कराने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय ने इन राज्यों से कहा है कि वे इस दिन सिविल डिफेंस से जुड़ी तैयारियों की जांच करें. इस मॉक ड्रिल का मकसद किसी भी तरह के अटैक के दौरान देश के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना है. खासकर ऐसे वक्त पर जब पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगनाओं के खिलाफ भारत के हमला करने की संभावना जताई जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े मंजीत नेगी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के संपर्क में हैं. उन्होंने पहले ही सेना को पूरी छूट दी है कि जवाबी कार्रवाई कब और कैसे करनी है, इसका फैसला वो खुद करे.

इसी कड़ी में अब राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए हैं-

  • एयर रेड वॉर्निंग सायरन: (हवाई) हमले की स्थिति में लोगों को चेतावनी देने के इंतजाम को जांचा जाएगा.
  • ट्रेनिंग: स्कूल, कॉलेज और रिहायशी इलाकों में लोगों को सिखाया जाएगा कि हमले की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें.
  • ब्लैकआउट: रात में किसी भी हमले की आशंका के तहत लाइट्स बंद करने का अभ्यास किया जाएगा.
  • कैमोफ्लाज: अहम प्लांट्स और सरकारी ठिकाने आदि को छिपाया जाएगा.
  • इवैक्यूएशन: इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को बाहर निकालने और सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का सिस्टम चेक किया जाएगा.

26 अप्रैल को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने सेना को खुली छूट दी. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद 30 अप्रैल को फिर थल सेना प्रमुख, और 3 मई को वायुसेना और नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. तीनों सेनाओं को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारियां करने को कहा गया है.

वीडियो: 'जंग हुई तो मैं इंग्लैंड निकल लूंगा' , पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल