भारत से जंग लड़ने के दावे कर रहे पाकिस्तान के कुछ हैकर्स यहां की कुछ डिफेंस वेबसाइट्स को निशाना बना रहे हैं. इसके जरिए संवेदनशील जानकारियों की 'चोरी' की कोशिश की जा रही है. पहलगाम हमले के बाद कुछ सरकारी और रक्षा क्षेत्र से जुड़े संस्थानों की वेबसाइट्स पर पाकिस्तानी हैकर्स ने साइबर अटैक किया है.
पाकिस्तानी हैकर्स का भारत की डिफेंस वेबसाइट्स हैक करने का दावा, लिखा- 'पहलगाम तो शुरुआत है'
पाकिस्तानी ग्रुप ने दावा किया है कि वेबसाइट को हैक कर ‘संवेदनशील डेटा’ हासिल किया गया है. PCF ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें जारी कर ये सब दावा किया है. साथ ही भारत के लिए लिखा है, "पहलगाम तो बस शुरुआत है" और "हमें तुम्हारी सोच पता है."

‘एक्स’ पर ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नाम का अकाउंट है. इस ग्रुप का दावा है कि इसने इंडियन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस की वेबसाइट्स पर सेंधमारी की है. पाकिस्तानी ग्रुप ने दावा किया है कि वेबसाइट को हैक कर ‘संवेदनशील डेटा’ हासिल किया गया है. PCF ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें जारी कर ये सब दावा किया है. साथ ही भारत के लिए लिखा है, "पहलगाम तो बस शुरुआत है" और "हमें तुम्हारी सोच पता है."
इंडिया टुडे ग्रुप की शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि हैकर्स ने लॉगिन क्रेडेंशियल समेत डिफेंस पर्सन्स से संबंधित कई पर्सनल जानकारियां हासिल कर ली हैं. हालांकि इस संबंध में सरकार के स्तर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः 'पहलगाम में आतंकी हमला, BJP नेता रील बनाने में बिजी', कांग्रेस के तंज पर रविंद्र रैना ने क्या सफाई दी?
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अटैकरिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स के इस ग्रुप ने रक्षा मंत्रालय के तहत एक पीएसयू कंपनी ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की आधिकारिक वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक लगाकर उसे डैमेज करने का प्रयास किया गया. ऐसे में एहतियातन वेबसाइट को पूरी तरह से ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है. इसकी जांच की जा रही है कि वेबसाइट को किस हद तक नुकसान पहुंचाया गया है. इसके अलावा इसकी सिक्योरिटी से संबंधित उपाय और ज्यादा सख्त किए जा रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी हैकर्स की ओर से लगातार हमलों के बाद साइबर एक्सपर्ट्स और एजेंसियां भारतीय साइबर स्पेस की सख्त निगरानी में लगी हैं. खासतौर पर जिन हमलों में पाकिस्तानी तत्वों के जुड़े होने की आशंका है, उसे खास ध्यान में रखा जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत की कई सरकारी वेबसाइटों पर पाकिस्तानी हैकर्स ने अटैक किया है.
पाकिस्तान के साइबर अटैक्सइंडिया टुटे की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित हैकर्स ग्रुप ने भारतीय वेबसाइटों पर कई साइबर हमले करने की कोशिशें की हैं. हालांकि, इन हमलों को तुरंत बेअसर कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक 'साइबर ग्रुप HOAX1337' और 'नेशनल साइबर क्रू' समेत हैकर ग्रुप्स ने जम्मू में आर्मी पब्लिक स्कूलों की वेबसाइटों को भी निशाना बनाया. एक साइबर हमले में पूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक वेबसाइट को डैमेज किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भारतीय सेना को निशाना बनाकर 'आईओके हैकर' नाम के एक पाकिस्तानी ग्रुप ने साइबर हमला किया था. इसे सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया. इस समूह ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर और रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूएचओ) के डेटाबेस और भारतीय वायु सेना के प्लेसमेंट पोर्टल समेत कई सार्वजनिक वेबसाइटों में सेंध लगाने की कोशिश की थी.
वीडियो: 'इसीलिए होता है पहलगाम...', बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के सोनू निगम क्या बोल गए?