The Lallantop
Logo

सेहत: क्या आयुर्वेद से मुमकिन है मोतियाबिंद का इलाज?

मोतियाबिंद आंख के लेंस का धुंधलापन है, जिससे चीज़ें साफ दिखना बंद हो जाती हैं.

सेहत के इस एपिसोड में हम पहुंचे डॉक्टर बसु आई केयर सेंटर. यहां हमने देखा कि कमज़ोर नज़र, मोतियाबिंद, कलर ब्लाइंडनेस, और आंखों की बीमारियों का इलाज आयुर्वेद से कैसे होता है? ये भी जाना कि पंचकर्मा थेरेपी आंखों की दिक्कतें कैसे दूर करती है? साथ ही बात की, डॉ. मंदीप सिंह बसु से. वो डॉ. बसु आई केयर सेंटर के डायरेक्टर हैं. देखें वीडियो.