सिनेमा जगत में आज बड़ी हलचल रही. जैसे Akshay Kumar की रोहित शेट्टी संग फिल्म शेल्व हो गई, Toxic में Shahrukh Khan के कैमियो पर Yash ने क्या कहा और TBMAUJ ने कितनी कमाई की.
'टॉक्सिक' में शाहरुख खान का कैमियो? ये बोले यश
बीते दिनों खबर आई थी कि यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में शाहरुख खान कैमियो कर सकते हैं.
.webp?width=360)
# अक्षय, रोहित, मोहित सूरी की फिल्म शेल्व हुई
अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और मोहित सूरी एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर 'साइको' पर काम करने वाले थे. मगर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव क्लैश के चलते ये फिल्म फिलहाल रोक दी गई है. बहुत सारी बातचीत के बाद भी मेकर्स सेम पेज पर नहीं आए. इसलिए फिलहाल फिल्म को बंद कर दिया गया है.
#'नो फिल्टर नेहा' के छठे सीज़न में रश्मिका
नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के छठे सीज़न के एक एपिसोड में रश्मिका मंदन्ना नज़र आएंगी. 'एनिमल' की रिलीज़ के बाद रश्मिका काफी चर्चा में हैं. शो पर रश्मिका अपने करियर, आने वाली फिल्मों और 'एनिमल' मूवी पर बात करती दिखेंगी.
#'टॉक्सिक' में शाहरुख के कैमियो पर बोले यश
बीते दिनों खबर आई थी कि यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में शाहरुख खान कैमियो कर सकते हैं. एक प्रेस मीट में जब यश से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो होगा या नहीं अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है. मेकर्स जल्द ही चीज़ें अनाउंस करेंगे.
#TBMAUJ की कमाई में 75 परसेंट उछाल
वैलेंटाइन डे के मौके पर शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई में करीब 75 परसेंट का उछाल आया. 14 फरवरी को मूवी ने इंडिया में 6.5 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने अब तक कुल 41 करोड़ 35 लाख रुपए कलेक्ट कर लिए हैं.
# राजकुमार-तृप्ति करेंगे VVKWWV की शूटिंग
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी, राज शांडिल्य की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के दो गानों की शूटिंग ऋषिकेश में करेंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में इस फिल्म की शूटिंग को खत्म कर लिया जाएगा. ये 90के दशक में घटने वाली फिल्म होगी. जिसे इस साल के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है.
# अदिवी शेष की 'गुडाचारी 2' में इमरान हाशमी
इमरान हाशमी, अदिवी शेष की पैन-इंडिया फिल्म 'गुडाचारी 2' में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में इमरान विलेन का रोल करेंगे.