Pahalgam Attack और Operation Sindoor के बाद India-Pakistan के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. इसके चलते कई बड़े कार्यक्रम, कॉन्सर्ट, फिल्म इवेंट्स टल गए. कैंसिल हुए. इसी बीच अब ख़बरें हैं कि Shahrukh Khan स्टारर फिल्म King की शूटिंग भी आगे खिसका दी गई है. Kamal Haasan और Aamir Khan ने खुद ही अपने बड़े फिल्म इवेंट पोस्टपोन कर दिए. इसी वजह से ‘किंग’ का शूट भी प्रभावित हुआ बताया जा रहा है.
भारत-पाक तनाव वजह से शाहरुख खान ने 'किंग' की शूटिंग टाल दी?
शाहरुख खान की King के सारे ज़रूरी कैरेक्टर्स की कास्टिंग पूरी हो चुकी है. 18 मई से शूट चालू होने वाला था. मगर...

‘किंग’ की शूटिंग 16 मई से शुरू होनी थी. मगर अब बताया जा रहा है इसकी शूटिंग जुलाई-अगस्त तक शुरू हो सकेगी. मिड-डे से बातचीत में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा-
“सीज़फायर के बावजूद माहौल संवेदनशील और नाज़ुक बना हुआ है. टीम मई में शूटिंग शुरू करने वाली थी. मगर मौजूदा हालात को देखते हुए शूटिंग में थोड़ी देरी तो ज़रूर हो सकती है. समझदारी इसी में होगी कि शूटिंग तभी शुरू हो, जब चीज़ें पहले जैसी हों.”
हालांकि दोनों देशों के बीच इस तनावपूर्ण स्थिति से पहले से भी ‘किंग’ का शूट टलने की खबरें आ रही थीं. शाहरुख इसे अगस्त पर टालना चाह रहे थे. वजह बताई जा रही है कि शाहरुख स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे. वो इसमें कुछ और बदलाव करना चाह रहे थे. वैसे किसी भी फिल्म की शूटिंग टलने की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मगर प्रोड्यूसर्स और इन्वेस्टर्स के बीच अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.
#'किंग' में अनिल कपूर की एंट्री
काफी वक्त तक ‘किंग’ की हीरोइन पर चर्चा होती रही. शाहरुख चाहते थे कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा बनें. मगर दीपिका मदरहुड ब्रेक पर थीं. हालांकि दीपिका को लाने के लिए शाहरुख ने फिल्म के शूटिंग शेड्यूल और कहानी में भी बदलाव करवा दिए. अब फिल्म के एक और ज़रूरी किरदार के लिए एक्टर का नाम तय हो गया है. वो नाम हैं अनिल कपूर. फिल्म में वो शाहरुख़ खान के मेंटर की भूमिका निभाएंगे. इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा-
“शाहरुख़ खान ‘किंग’ में एक असैसिन का रोल कर रहे हैं. अनिल कपूर उनके हैंडलर के कैरेक्टर में नज़र आएंगे. इस रोल के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आए. चर्चाएं हुईं. मगर अनिल कपूर के नाम पर पूरी टीम एकमत हुई. शाहरुख खान की इस मेगाबजट फिल्म में काम करने को लेकर अनिल कपूर भी उत्साहित हैं.”
सूत्र ने ये भी बताया कि ‘किंग’ साल 2026 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिलीज़ होगी. 100 दिन का शूट प्लान किया गया है, जो भारत और यूरोप के कई देशों में होगा. इस बारे में सूत्रों ने आगे कहा-
"पहला शूटिंग शेड्यूल भारत का है. उसके बाद यूरोप में इसके एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. ये फिल्म शाहरुख खान को ऐसे रूप में प्रस्तुत करेगी, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. एक्शन सीक्वेंसेज़ को ख़ास तौर पर डिज़ाइन किया गया है."
'किंग' के सारे ज़रूरी किरदारों के लिए कास्टिंग हो चुकी है. अभिषेक बच्चन इसमें मेन विलन होंगे. इसके लिए वो वज़न घटा रहे हैं. जिम में स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे है. ये फिल्म मल्टी विलन होगी और शाहरुख का किरदार हर विलन से टक्कर लेता नज़र आएगा. शाहरुख की बेटी सुहाना खान, अनिल कपूर, अभय वर्मा और अरशद वारसी भी फिल्म में अहम किरदारों में नज़र आएंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में म्यूजिक सचिन-जिगर और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर का होगा.
वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है