बीजेपी वाले गांधी, यानी वरुण गांधी ने फिर एक बार किसानों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि वो उनके लोकसभा क्षेत्र यानी पीलीभीत में किसानों की फसल खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस बयान का वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है. शुक्रवार 29 अक्टूबर को किए गए इस वीडियो ट्वीट में वरुण गांधी एक फसल मंडी में सरकारी अधिकारी से बात करते नज़र आ रहे हैं. वो अधिकारी को चेतावनी देते नज़र आते हैं कि अगर भ्रष्टाचार का मामला उनकी संज्ञान में आया तो वो उन्हें कोर्ट ले जाएंगे और गिरफ़्तार करवाएंगे.
वीडियो में वरुण गांधी ने फसल मंडी के अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा,
“मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य केंद्र पर रहेगा…प्रतिनिधि हर चीज़ को देखेंगे. साक्ष्य इकट्ठा करेंगे. अगर ये पता चला कि यहां कोई भ्रष्टाचार या ढिलाई है या क्रूरता है किसानों के प्रति, तो मैं सरकार के सामने हाथ पैर नहीं जोड़ूंगा. मैं सीधा साक्ष्य लेकर कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ़्तार कराऊंगा.’’
जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा। इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/pWKI13e4Vp
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2021
वहीं ट्वीट के कैप्शन में वरुण गांधी ने लिखा,
“जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
वरुण गांधी ने मंडी व्यवस्था को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि मंडियों में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है. किसान परेशान होकर अपना अनाज जला रहे हैं. क्योंकि वो अपना अनाज नहीं बेच पा रहे. वरुण ने आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने ये तक कह दिया कि अधिकारी और बिचौलियों की साठगांठ से सब कुछ ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से चल रहा है. बिचौलिये किसानों से कम दाम पर अनाज ख़रीदते हैं और इसे फिर MSP पर मंडी में बेच देते हैं. इस वीडियो में फसल मंडी के अधिकारी से बात करते हुए वरुण ने अपने UP सरकार पर भी तंज कसा. कहा,
“17 ज़िले में अब तक ये हो चुका है कि किसान अपने धान को खुद आग लगा रहा है. ये पूरे देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश के लिए बहुत शर्म का विषय बन चुका है.”
वरुण ने अधिकारी से कहा कि महंगाई की मार सभी लोग झेल रहे हैं और फ़र्टिलाइज़र की समस्या पूरे राज्य में बनी हुई है. वीडियो के अंत में वरुण गांधी भ्रष्टाचार का पता चलने पर अधिकारी को जेल भेजने की बात करते हैं. इस पर आसपास खड़े कई लोग तालियां बजाते हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर को वरुण गांधी ने एक किसान द्वारा अपनी फसल जलाने का वीडियो पोस्ट किया था. बताया गया कि किसान अपनी फसल नहीं बेच पाया था जिसके बाद उसने फसल में आग लगा दी.
उत्तर प्रदेश के किसान श्री समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। pic.twitter.com/z3EjYw9rIz — Varun Gandhi (@varungandhi80) October 23, 2021
नए कृषि कानूनों को लेकर वरुण गांधी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे हैं. वो किसान आंदोलन का भी समर्थन करते हैं. उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से वरुण गांधी यूपी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं.
हालांकि कई जानकार उनके इस सियासी रुख को बीजेपी में उनकी कथित रूप से कम होती अहमियत से जोड़कर देखते हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा ट्वीट करने के बाद वरुण गांधी को बीजेपी की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया था. और न सिर्फ़ उन्हें बल्कि उनकी मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई. हालांकि, बीजेपी का कहना था कि इस फ़ैसले का वरुण गांधी के ट्वीट से कोई लेना-देना नहीं है.
वीडियो- वाजपेयी का वीडियो शेयर कर वरुण गांधी ने BJP से इशारों में बहुत कुछ कह दिया!