बागपत. पश्चिमी यूपी का जिला है. चर्चा में है, क्योंकि एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जबरदस्त मारपीट दिख रही है. कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर एक-दूसरे को पीट रहे हैं. वीडियो ऐसा है कि लोग सोशल मीडिया पर फनी कमेंट कर रहे हैं. लोगों को वीडियो बेशक फनी लग रहा हो, लेकिन पुलिस को ऐसा नहीं लगा और उसने मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं लेकिन उससे पहले ये वीडियो देखिए-
#WATCH Baghpat: Clash breaks out between two groups of 'chaat' shopkeepers over the issue of attracting customers to their respective shops, in Baraut. Police say, "Eight people arrested, action is being taken. There is no law & order situation there."
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/AYD6tEm0Ri
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2021
बागपत में बड़ौत नाम का एक कस्बा है. वीडियो वहीं का है. दो दुकानदारों के बीच विवाद हुआ. दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए. 5 मिनट तक दोनों तरफ के लोग भिड़ते रहे. इस दौरान लाठी, ठंडों के अलावा जो हाथ में आया वो चला. कौन-किसको पीट रहा है, समझ नहीं आएगा, लेकिन धका-धका पिटाई हो रही है. बाकी लोग खड़े देख रहे हैं, कुछ वीडियो बनाने में बिजी हैं.
मामले को लेकर पुलिस बता रही है कि बड़ौत के बाजार में चाट की दो दुकानें आस-पास में हैं, बराबर में हैं. ग्राहकों को बैठाने को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ. वीडियो उसी दौरान का है.

बड़ौत के कार्यवाहक सीओ एमएस रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों की तरफ से तहरीर ले ली हैं. 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी जांच जारी है. वीडियो में दिख रहे बाकी लोगों को भी पहचानने की कोशिशें की जा रही हैं.
लीजिए पुलिस का बयान भी सुनिए-
UP Police says clash occurred between two chaat vendors over customers @Uppolice pic.twitter.com/IDARvy0P2J
— Sandeep Rai (@RaiSandeepTOI) February 22, 2021
अब ये देखिए, लोग किस तरह इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
pic.twitter.com/ZzRdgRkhln — karanbir singh (@karanbirtinna) February 22, 2021
लाल बाल वाले चिचा फुल डेडिकेशन से पिट रहे है और पिट रहे है लेट लेट के दे लठ दे लठ😹
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) February 22, 2021
Maar dala step pic.twitter.com/lvl2nCxmyR — LG (@logicalgabbar) February 22, 2021
शास्रो में इसे ही धोबी पछाड़ कहा गया है क्या ? pic.twitter.com/NqPJpOGKgb
— RoflAlien 🏹🚜 (@TweetofAlien) February 22, 2021
कमेंट पढ़ने के बाद आपको भी पता चल गया होगा कि किसी को ये वीडियो फनी लग रहा है, तो कोई यूपी में कथित तौर पर बढ़ रहे मॉब कल्चर पर चिंता जता रहा है. खैर लोगों का क्या है, बात तो पुलिस की सुनी जाती है. पुलिस का दावा है कि हालात कंट्रोल में हैं और कहीं से कहीं तक लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
वीडियो- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ते पेट्रोल के दामों पर दो तरह की बातें कर बुरी फंस गईं