अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब आई है– A Promised Land. हाल में पता चला था कि इस किताब में राहुल गांधी का ज़िक्र है. ओबामा ने उनके लिए नर्वस और कम जुनूनी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किताब से जुड़ी कुछ और बातें ट्वीट करके बताई हैं. थरूर ने पांच ट्वीट किए.
पहला ट्वीट
मुझे बराक ओबामा की किताब A Promised Land की अडवांस कॉपी मिली है. हालांकि अभी मैंने पूरी किताब नहीं पढ़ी है, लेकिन इंडेक्स देखकर मुझे जो भी बात भारत से जुड़ी लगी, वो पढ़ी. बड़ी ख़बर ये है कि किताब में कुछ ख़ास नहीं है. इससे भी बड़ी ख़बर ये है कि 902 पेजों में एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ज़िक्र नहीं किया गया है.
1. I have got hold of an advance copy of @BarackObama‘s #APromisedLand & though i haven’t read every page, I did read every bit on India flagged in the Index. Big news: There isn’t much. Bigger news: in 902 pages, @narendramodi is not mentioned by name at all.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 15, 2020
दूसरा ट्वीट
किताब में डॉ. मनमोहन सिंह (MMS) की काफी तारीफ की गई है. उनके बारे में लिखा गया है कि वे बुद्धिमान, विचारशील और ईमानदार व्यक्ति हैं. असाधारण ज्ञान और शालीनता वाले व्यक्ति, जिनके साथ वह (बराक) काफी अच्छा और प्रगतिशील रिश्ता साझा करते रहे. लिखा है कि MMS विदेश नीति के मामले में काफी सतर्क रहते थे, लेकिन उनका सम्मान बरकरार रहा.
तीसरा ट्वीट
(किताब को कोट करते हुए थरूर ने लिखा)
“भारत के प्रति मेरा सबसे ज़्यादा आकर्षण महात्मा गांधी की वजह से है. लिंकन, किंग और मंडेला के साथ-साथ गांधी ने मेरे विचारों को काफी प्रभावित किया.”
लेकिन उन्होंने (ओबामा ने) देश में बढ़ती हिंसा, लालच, भ्रष्टाचार, राष्ट्रवाद, रंगभेद और धार्मिक असहिष्णुता से चिंता भी जाहिर की.
चौथा ट्वीट
(फिर किताब को कोट करते हुए लिखा)
“कुछ लोग झूठ बोलने को तैयार ही बैठे रहते हैं. जब भी ग्रोथ रेट रुकती है, कुछ भौगोलिक बदलाव होते हैं, उन्होंने लोगों के दिल में जो डर बैठाया है, उसे कोई बेहतरीन नेता चुनौती देता है तो वे झूठ फैलाते हैं. लेकिन इस बार (इन सबसे बचाने के लिए) हमारे पास महात्मा गांधी नहीं है.”
पांचवां ट्वीट
संघ के लोग किताब के एक वाक्य को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खुशी मना रहे हैं. लेकिन लगता नहीं कि वे इन बातों को पढ़कर सहज रह पाएंगे. इन बातों से हमें ये भी समझ आ रहा है कि किताब का दूसरा भाग मनमोहन सिंह काल के बाद के भारत को लेकर क्या बातें सामने रखेगा.
बताते चलें, बराक ओबामा की ये किताब दो भागों में आ रही है. अभी पहला भाग आया है. इसमें 2011-12 तक की बातों का ज़िक्र किया गया है. इस पहले भाग के आधार पर ही अभी सारी बातें सामने आ रही हैं. दूसरे भाग में 2012 और उससे आगे की बातों पर कमेंट्स सामने आ सकते हैं.
पाकिस्तान के मंच पर शशि थरूर ने क्या बोल दिया की बीजेपी राहुल गांधी को लपेट रही है?