IPL 2021 का 48वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम्स के बीच खेला जा रहा है. सुपर संडे के डबल हैडर का यह पहला मुक़ाबला है. जहां एक तरफ दस अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के पांचवें स्थान पर मौजूद पंजाब की टीम इस मैच को जीत प्लेऑफ्स की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी. वहीं दूसरी और 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद RCB की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ्स सीट कंफर्म करने की पूरी कोशिश करेगी.
टॉस की बात करें तो RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच के लिए RCB ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. टॉस के बाद कोहली ने कहा,
‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे और बोर्ड पर रन लगाकर सामने वाली टीम पर प्रेशर बनाना चाहेंगे. हमे पता है कि यहां पिच समय के साथ धीमी हो जाती है. हमारे पास सभी डिपार्टमेंट में अच्छे खिलाड़ी हैं.
हमारे पास हर्षल पटेल हैं जो टीम में अपना रोल समझ चुके हैं. मैक्सवेल को हमने खुलकर खेलने की पूरी आजादी दे रखी है. अगर हम अच्छा खेले तो 20-25 रन एक्स्ट्रा बना सकते हैं जो फ़र्क पैदा कर सकते हैं.’
पंजाब की बात करें तो उन्होंने इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं. वेस्ट इंडीज के ऑल राउंडर फैबियन एलन चोटिल हैं जिनकी जगह हरप्रीत टीम में आए हैं. हूडा की जगह सरफ़राज़ खान को मिली है जबकि नाथन एलिस की जगह टीम में आए हैं मोइसेस ऑनरिकेस. टॉस पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा,
‘हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. इसलिए टॉस हारने से मैं निराश नहीं हूं. हम अपने डोमेस्टिक प्लेयर्स पर गर्व करते हैं. IPL इसी का नाम है. हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी आज भी अच्छा करेंगे जिससे भारतीय टीम को भी फायदा होगा.‘
# पिछले मैच का हाल
ये दोनों टीम्स जब पिछली बार आमने-सामने आई थीं पंजाब की टीम ने बैंगलोर को 34 रन से मात दी थी. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 179 रन लगाए थे. जिसके जवाब में RCB की टीम सिर्फ 145 रन ही बना पाई थी.
IPL 2021: केएल राहुल और अनिल कुंबले की जोड़ी ही पंजाब किंग्स को बर्बाद करने पर तुली है?