कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे राहत दी जा रही है. रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, 30 राजधानी टाइप की ट्रेनें भी चल रही हैं, 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनें भी चलने लगेंगी. अब रेलवे ने एक और राहत दे दी है. राजधानी और पैसेंजर वाली सभी 230 ट्रेनों में अब तत्काल रिजर्वेशन को भी शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा 120 दिन पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक कराई जा सकेगी. पार्सल और लगेज को लाने-जाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी.
‘लाइव मिंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने 28 मई को ये बात कही. आधिकारिक बयान में कहा गया,
‘रेल मंत्रालय ने सभी स्पेशल ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन करने का फैसला किया है. इन 230 ट्रेनों में पार्सल और लगेज की बुकिंग भी शुरू की जा रही है. 31 मई, 2020 सुबह 8 बजे से ये सारे बदले हुए नियम लागू हो जाएंगे.’
पहले क्या कहा था?
पहले रेल मंत्रालय ने कहा था कि ARP केवल 30 दिनों के लिए ही होगा. और केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने मिलेगा, जिनके पास कन्फर्म टिकट होंगी. तत्काल और प्रीमियम तत्काल सर्विस की शुरुआत पहले नहीं की थी.
नॉर्मेलिसी की तरफ रेल मंत्रालय
धीरे-धीरे करके रेल मंत्रालय नॉर्मेलिसी की तरफ बढ़ रहा है. 12 मई को जब 30 राजधानी ट्रेनों को दोबारा चलाया गया था, तब केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद कुछ-कुछ रेलवे काउंटर पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) भी टिकट बुकिंग के लिए खोल दिए गए थे.
वीडियो देखें: तीस जून तक बुक किए गए सारे रेल टिकट रद्द हो गए हैं